(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नवजोत सिंह सिद्धू के धार्मिक प्रतीक वाला शॉल ओढ़ने पर विवाद, अकाल तख्त के जत्थेदार ने की माफी की मांग
अकाल तख्त के जत्थेदार ने कहा कि समुदाय के कुछ लोगों ने उनसे इस बात की शिकायत की और इस ओर उनका ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि सिद्धु की इस हरकत से सिख समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
अमृतसर: अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से कहा कि धार्मिक प्रतीकों वाला शॉल ओढकर सिख समुदाय की भावनाएं कथित रूप से आहत करने को लेकर उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था के जत्थेदार ने सिद्धू के इस आचरण को ‘बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (नवजोत सिंह सिद्धू) तत्काल माफी मांगनी चाहिए.’’
अकाल तख्त के जत्थेदार ने कहा कि समुदाय के कुछ लोगों ने उनसे इस बात की शिकायत की और इस ओर उनका ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि सिद्धु की इस हरकत से सिख समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
कांग्रेस विधायक सिद्धू ने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल ‘जीतेगा पंजाब’ पर एक वीडियो डाला था, जिसमें वह जालंधर के एक गांव में कुछ किसानों के साथ बैठक में वह शॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
आइसोलेशन सेंटर से भागने वाली महिला कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित, ट्रेन से गई थी आंध्र प्रदेश
जैसलमेर के पूर्व शाही परिवार के वंशज ब्रजराज सिंह पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब