राहुल का बड़ा हमला, कहा- बीजेपी हिंदू धर्म की दलाली करती है, बीजेपी नेता आज भोपाल में दर्ज करवाएंगे FIR
धर्म को लेकर RSS-बीजेपी पर हमला बोलने के बाद राहुल गांधी के खिलाफ मामला तुल पकड़ता दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश के एक बीजेपी नेता ने कहा है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे.
![राहुल का बड़ा हमला, कहा- बीजेपी हिंदू धर्म की दलाली करती है, बीजेपी नेता आज भोपाल में दर्ज करवाएंगे FIR Controversy over Rahul Gandhi s target on RSS-BJP over religion BJP leaders will file FIR against Rahul in Bhopal राहुल का बड़ा हमला, कहा- बीजेपी हिंदू धर्म की दलाली करती है, बीजेपी नेता आज भोपाल में दर्ज करवाएंगे FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/fddd62d7a13f0a0e638f93deb0f96c4f_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः धर्म के मुद्दे पर आरएसएस और भरातीय जनता पार्टी के खिलाफ बयान देकर कांग्रेस के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया है कि वह इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन लेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही राहुल गांधी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. वहीं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए.
बता दें कि दिल्ली में महिला कांग्रेस की स्थापना दिवस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर बड़ा हमला बोला था. बीजेपी-आरएसएस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा था कि ये झूठे हिंदू हैं और धर्म की दलाली करते हैं.
राहुल गांधी का बयान
इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सर संघ चालक मोहन भागवत को लेकर भी टिप्पणियां की थी. राहुल गांधी ने कहा, '' महात्मा गांधी की फोटो में आपको तीन से चार महिलाएं साथ दिखेंगी. कभी आपको मोहन भागवत जी के साथ किसी महिला की फोटो दिखाई पड़ी है? नहीं दिखाई पड़ी है न. जानते हैं क्यों? क्योंकि, इनका संगठन महिलाओं की शक्ति का दमन करता है और हमारा (कांग्रेस) संगठन महिला शक्ति को मंच देता है.''
बीजेपी झूठे हिंदू
इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''ये (बीजेपी) किस प्रकार के हिन्दू हैं? ये झूठे हिंदू हैं. ये हिंदू धर्म का प्रयोग करते हैं, मगर ये हिंदू नहीं है. ये धर्म की दलाली करते हैं.''
राहुल गांधी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ''लक्ष्मी की शक्ति- रोज़गार, दुर्गा की शक्ति- निडरता, सरस्वती की शक्ति- ज्ञान. भाजपा जनता से ये शक्तियाँ छीनने में लगी है. भाजपा जनता से ये शक्तियाँ छीनने में लगी है. हमारा संकल्प है कि ये शक्तियां जनता तक पहुंचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे.''
योगी आदित्यनाथ का पलटवार
वहीं राहुल गांधी के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा, ''उन्होंने आदिशक्ति देवियों को अपमानित' करने का काम किया है. उनकी दुर्गति का यही कारण है.''
Gujarat Cabinet News: भूपेंद्र पटेल कैबिनेट का शपथग्रहण आज, 26 से 27 मंत्री ले सकते हैं शपथ
आतंकी साजिश से बाल बाल बचा देश, दाऊद के गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में हुए बड़े खुलासे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)