राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद, सोनिया गांधी ने सचिन पायलट से मांगी रिपोर्ट
रामेश्वर डूडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से रिपोर्ट मांगी है.
नई दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस के पूर्व विधायक दल के नेता रामेश्वर डूडी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव उन्हें लड़ना था. इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मेरी बातचीत भी हुई थी और अशोक गहलोत ने मुझे यह चुनाव लड़ने के लिए कहा था लेकिन चुनाव से ठीक पहले मुझे आयोग्य घोषित किया गया है और जब मैं स्टेडियम पहुंचा तो मेरे साथ वहां पुलिस ने बदतमीज़ी की.
रामेश्वर डूडी ने पत्र में आरोप लगाए है कि आरसीए चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पुत्र वैभव गहलोत को आरसीए का अध्यक्ष बनाया है. जबकि उन्होंने आरसीए में जुड़ने का फैसला गहलोत से चर्चा के बाद ही लिया था. उस समय अशोक गहलोत ने स्वयं उन्हें आरसीए में जुड़ने और अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने पर सहमति दी थी. कांग्रेस आलाकमान ने इस मामले में गम्भीरता दिखाते हुए प्रदेशाध्यक्ष पायलट से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
राजस्थान क्रिकेट एकेडमी (आरसीए) में कांग्रेस की आपसी लड़ाई पर आलकमान ने उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से रिपोर्ट तलब की है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है.
गौरतलब है कि इस विवाद पर सचिन पायलट ने कहा था कि जिस तरह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी को रोकने के लिए एसएमएस स्टेडियम पर पुलिस लगाई गई थी उसे सरकार को बचना चाहिए था. इस पूरे घटनाक्रम से कांग्रेस पार्टी के छवि को नुकसान हुआ है. यह घटना ऐसे समय हुई है जिस समय दो महत्वपूर्ण विधानसभा सीट खींवसर और मंडावा में उपचुनाव होने हैं.
यूपी उपचुनाव: घोसी में बीजेपी को अपनी सीट बचाने की चुनौती, त्रिकोणीय होगा मुकाबला
पाकिस्तान के F16 विमान गिराने वाली वीरता के लिए अभिनंदन की स्क्वाड्रन को सम्मानित करेगी वायुसेना