राशन योजना पर विवाद जारी, सिसोदिया बोले- देश में 80 करोड़ लोगों के राशन चोरी के पीछे BJP का हाथ
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा का संवाददाता सम्मेलन देखा. उन्होंने देश में राशन चोरी का जिक्र नहीं किया.
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दिलचस्पी देश में राशन की चोरी को रोकने के बजाय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गाली देने में है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में 80 करोड़ लोगों के राशन की चोरी के पीछे बीजेपी का हाथ है.
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मैंने बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा का संवाददाता सम्मेलन देखा. उन्होंने देश में राशन चोरी का जिक्र नहीं किया और उसकी बजाय अरविंद केजरीवाल पर तीखा एवं अपमानजनक हमला किया. वे 80 करोड़ लोग जो झेल रहे हैं उस पर नहीं बोले. वे कहना चाह रहे हैं कि जो देश में 80 करोड़ लोगों के राशन की चोरी हो रही है उसकी तरफ आम आदमी पार्टी आंख उठाकर न देखे.'
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी देश में राशन चोरी को जारी रखना चाहती है और उसके नेता इस पर सवाल उठाने वाले किसी भी व्यक्ति को गाली देंगे, जैसा कि पात्रा ने केजरीवाल को लेकर किया. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को केंद्र ने रोका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के 70 लाख लोगों के लाभ के लिए इसकी अनुमति देने की अपील की.
केंद्र सरकार ने लगाई रोक
बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की घर-घर तक राशन पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है. इस योजना के लिए सभी तैयारियां हो चुकी थीं और इसे अगले सप्ताह से शुरू किया जाना था. केंद्र सरकार का कहना है कि यह योजना केंद्र सरकार की योजना नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत आती है.
इस मामले पर केंद्र का कहना है कि राशन योजना में कोई भी बदलाव केवल संसद कर सकती है. राज्य इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते. केंद्र का कहना है कि दिल्ली सरकार इस योजना को किसी और के साथ नहीं जोड़ सकती है और न ही नाम में कोई बदलाव कर सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में घर-घर राशन योजना पर केंद्र का जवाब: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में बाधा न डाले केजरीवाल सरकार