Conversion Case: यूपी पुलिस की रिमांड में ऑनलाइन धर्मांतरण का आरोपी बद्दो, महाराष्ट्र से लाया जाएगा गाजियाबाद
Conversion Case: आरोपी को एक दिन पहले महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया तो यूपी पुलिस उसकी रिमांड की मांग के साथ वहां मौजूद थी.
Conversion Case: ऑनलाइन गेमिंग के जरिए युवाओं और बच्चों के धर्मांतरण का रैकेट चलाने के आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो आज सोमवार (12 जून) को ठाणे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी की ट्रांजिट रिमांड की मांग मंजूर करते हुए उसे यूपी पुलिस के हवाले करने का आदेश दिया. यूपी पुलिस आरोपी को लेकर गाजियाबाद जाएगी, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
शाहनवाज को ठाणे पुलिस ने रविवार (11 जून) को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था. उसके ऊपर उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में धर्मांतरण करने का आरोप है. आरोपों के मुताबिक, उसने कविनगर थाना क्षेत्र में एक मौलवी के साथ मिलकर एक 17 साल के लड़के का धर्मपरिवर्तन करा दिया.
ठाणे कोर्ट में रिमांड मिलने के बाद यूपी पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी को सड़क के रास्ते गाजियाबाद ले जाया जाएगा, जिस पर कोर्ट ने सवाल किया कि क्या ट्रेन से नहीं हो सकता? कोर्ट ने पुलिस को रास्ते में आरोपी की सुरक्षा और खाने-पीने का ख्याल रखने को कहा.
क्या है मामला ?
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 मई को गाजियाबाद के कवि नगर थाने में धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें दो लोगों का नाम शाहनवाज खान उर्फ बद्दो और एक मस्जिद के मौलवी नन्नी उर्फ अब्दुल रहमान का नाम आया था. रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जांच के दौरान, एक नाबालिग जैन लड़के और दो हिंदू लड़कों के धर्मांतरण में रहमान की भूमिका पाई गई थी. इससे संबंधित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी पुलिस ने जब्त किए थे.
धर्मांतरण के लिए कैसे बनाते थे शिकार?
पुलिस के हवाले से एएनआई ने बताया था कि आरोपी ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लड़कों को निशाना बनाते थे. इसके लिए कुछ मुस्लिम लड़कों ने हिंदू लड़कों के नाम से आईडी बनाई थी और गेम जीतने के लिए किशोरों से कुरान की आयतें पढ़ने को कहते थे. वे 'डिस्कॉर्ड चैट' एप के जरिए उनसे बात भी करते थे और वहां उन्हें जाकिर नाइक और तारिक जमील के इस्लाम कबूल कराने के वीडियो दिखाए जाते थे.
यह भी पढ़ें
'मुझे मुगलों से मुहब्बत नहीं', ओवैसी बोले- ऐसा लगता है लाल किला पीएम मोदी ने बनवाया