Conversion Racket: ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण के मास्टरमाइंड बद्दो की कॉल डीटेल निकाल रही पुलिस, कई जगह छापेमारी
Conversion Racket: गाजियाबाद पुलिस धर्म परिवर्तन के मामले में शाहनवाज उर्फ बद्दो की तलाश कर रही है, इसके लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं और लगातार छापेमारी की जा रही है.
Conversion Racket: गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण की जांच लगातार तेज होती जा रही है, इस मामले में पूरे रैकेट का सरगना शाहनवाज उर्फ बद्दो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलाश लगातार जारी है. बद्दो पर आरोप है कि उसने गेमिंग ऐप के जरिए जाल बिछाकर कई युवकों को धर्म परिवर्तन के लिए राजी किया. अब गाजियाबाद पुलिस इस मास्टरमाइंड के पीछे है. पुलिस के मुताबिक, बद्दो की कॉल डीटेल निकाली जा रही है, जिससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस कर रही है तलाश
पिछले कई दिनों से शाहनवाज उर्फ बद्दो की गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है, लेकिन वो लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है. गाजियाबाद पुलिस महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस की मदद से ठाणे में लगातार रेड कर रही है. अब तक 10 जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है. लगातार छापेमारी के बाद जल्द बद्दो की गिरफ्तारी हो सकती है.
जांच में क्या हुआ खुलासा
गाजियाबाद पुलिस की जांच में शाहनवाज उर्फ बद्दो को लेकर कई खुलासे हुए हैं. जिनमें बताया गया है कि आरोपी अपना नाम बदलकर युवकों को झांसे में फंसाता था, वो किसी हिंदू नाम के जरिए गैर मुस्लिम नाबालिग लड़को का धर्मपरिवर्तन करवा रहा था. पुलिस के दावे के मुताबिक बद्दो ने हिन्दू नाम से कई फेक ID भी बना रखी थी. जिनका इस्तेमाल वो अलग-अलग बार करता था.
क्या है पूरा मामला
धर्म परिवर्तन के इस बड़े रैकेट का तब खुलासा हुआ जब गाजियाबाद में रहने वाले एक युवक के पिता पुलिस में शिकायत लेकर आए. पिता ने पुलिस को जो बताया वो काफी हैरान करने वाला था. उन्होंने बताया कि उनका बेटा पिछले कई दिनों से दिन में पांच बार घर से बाहर निकलता था, जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि वो जिम जा रहा है. दिन में पांच बार जिम जाने की बात जब पिता को हजम नहीं हुई तो उन्होंने उसका पीछा किया, तब पता चला कि वो जिम नहीं बल्कि मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहा था. मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई, नाबालिग ने बताया कि उसने मुंबई के एक शख्स से एक ऑनलाइन गेम खरीदा था, जिसके बाद शख्स लगातार बच्चे के संपर्क में था और धर्म परिवर्तन के लिए उसका ब्रेन वॉश कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी शख्स ने कई और बच्चों को भी इसी तरह टारगेट किया था.