यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर ऐलान से पहले RSS संग बैठक, पूर्वांचल और पश्चिम के नेता होंगे शामिल
Coordination meeting of RSS and BJP: संघ और बीजेपी की समन्वय बैठक आज (17 जनवरी) को नोएडा में होगी. इस बैठक में यूपी में संघ के दोनों क्षेत्र (पूर्वी और पश्चिमी यूपी) के प्रचारक हिस्सा लेंगे.

Coordination meeting of RSS and BJP: संघ और बीजेपी की समन्वय बैठक आज (17 जनवरी) को नोएडा में होगी. इस बैठक में यूपी में संघ के दोनों क्षेत्र (पूर्वी और पश्चिमी यूपी) के प्रचारक हिस्सा लेंगे. इसके अलावा बैठक में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और यूपी बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी शामिल होंगे.
यूपी में बीजेपी के जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर कई पेंच फंस गए हैं. संगठन के आधार पर UP को बीजेपी ने 98 जिलों में बांट रखा है, जिसमें से 18 से 20 जिलों में चयन को लेकर काफी खींचतान चल रही है. इसी वजह से बीजेपी विवाद रहित जिलों के अध्यक्ष पहले घोषित कर सकती है.
20 जनवरी से पहले मिल जाएंगे नए जिलाध्यक्ष
जानकारी के अनुसार, बीजेपी को 20 जनवरी से पहले नए जिलाध्यक्ष मिल जाएंगे.जिलाध्यक्ष बनने को प्रदेशभर के दावेदारों ने लखनऊ में जोर-आजमाइश में पूरा दम झोंक रखा है. इसी कड़ी में प्रदेश चुनाव समिति ने सोमवार को काशी और पश्चिम क्षेत्र के जिलों की स्क्रीनिंग की. इस दौरान . जिला चुनाव अधिकारियों ने पांच-पांच नामों के पैनल प्रदेश चुनाव समिति के सामने रखे, जिन पर चर्चा की गई.
18 से 20 जिलों में फंसा हुआ है पेंच
संगठन के आधार पर बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को 98 जिलों में बांटा हुआ है. इनमें से 75 से 80 जिलों में नए जिलाध्यक्षों के नाम को लेकर लगभग सहमति बन गई है. वहीं, 18 से 20 जिले ऐसे हैं जहां पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है.
कई दावेदार होने की वजह से पार्टी में अंतिम फैसला लेना मुश्किल हो रहा है. जिन जिलों में पार्टी के अंदर ज्यादा खींचतान है वहां का नतीजा फिलहाल रोका जा सकता है. इन जिलों में यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद फैसला लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, 17 जनवरी को दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री संगठन हरेक जिले के समीकरण पर चर्चा करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

