Covid-19: 12 से 18 साल के बच्चों के लिए Corbevax टीका सुरक्षित, एक्सपर्ट ने किया दावा
Corbevax Vaccine: NTAGI के भारत के कोविड-19 कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा (Dr N K Arora) ने कहा कि कोर्बेवैक्स एक सुरक्षित टीका है. इस वैक्सीन का एंटीबॉडी लेवल भी काफी ज्यादा है.
Corbevax Covid-19 Vaccine: देश में कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण अभियान भी तेजी से जारी है. इस बीच एक्सपर्ट ने दावा किया है कि 12 से 18 साल के आयु वर्ग वाले युवाओं को टीकाकरण के लिए कोर्बेवैक्स (Corbevax) टीका सुरक्षित है. टीकाकरण पर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप (NTAGI) के भारत के कोविड-19 कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा (Dr N K Arora) ने कहा कि कोर्बेवैक्स एक सुरक्षित टीका है. इस वैक्सीन का एंटीबॉडी लेवल भी काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कोर्बेवैक्स एक बहुत ही उपयोगी टीका है. भारत में दूसरे टीकों की तरह ही इसकी 2 डोज होगी. एनटीएजीआई के COVID-19 वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने पुष्टि की है कि कोर्बेवैक्स कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ देश का घरेलू टीका पूरी तरह से सुरक्षित है.
'कोर्बेवैक्स टीका सुरक्षित'
डॉ. एनके अरोड़ा ने यह भी पुष्टि की है कि कोर्बेवैक्स कुछ अन्य वेक्टर टीकों की तुलना में अच्छी इम्युनोजेनेसिटी और हाई एंटीबॉडी लेवल (High Antibody Levels) प्रदान करता है. बता दें कि कोर्बेवैक्स को कुछ शर्तों के अधीन 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए आपातकालीन उपयोग के लिए सिफारिश प्राप्त हुई. भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति (SEC) ने सोमवार को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ कोविड-19 टीके ‘कोर्बेवैक्स’ (Corbevax) का इमरजेंसी इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की अनुशंसा की थी. कोर्बेवैक्स को हैदराबाद की दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई. (Biological E) की ओर से बनाया गया है.
जल्द ही मिल सकती है कोर्बेवैक्स को अंतिम मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के केंद्रीय दवा प्राधिकरण द्वारा जल्द ही कोर्बेवैक्स को अंतिम मंजूरी दिए जाने की उम्मीद है. यह दो खुराक वाली वैक्सीन है. 28 दिनों के भीतर दो खुराक लेनी होगी. इस टीके का भंडारण 2 से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है. न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि प्रोटीन सबयूनिट टीके सुरक्षित टीके हैं, इम्युनोजेनेसिटी बहुत अच्छी है और स्थानीय प्रतिक्रियाएं भी कुछ अन्य टीकों जैसे वेक्टर वैक्सीन या एमआरएनए वैक्सीन की तुलना में कम हैं. उन्होंने कहा कि एक और बहुत अहम इस टीके के बारे में बात है कि कुछ वेक्टर टीकों की तुलना में एंटीबॉडी का स्तर बहुत अधिक है.
ये भी पढ़ें:
'राशन के साथ हम घी और सरसों तेल भी देंगे', Akhilesh Yadav ने किया वादा, बीजेपी पर भी साधा निशाना
ब्रिटेन में Lassa Virus मिलने से हड़कंप, अब तक कई देशों में दे चुका दस्तक, जानें कैसे बरतें सावधानी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)