नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप से जनता को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया था. कल इस लॉकडाउन का आखिरी दिन है. देश के मन में सवाल था कि अब सरकार लॉकडाउन को लेकर क्या फैसला करेगी. अब जनता को कल इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. पीएम मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएमओ ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.

बढ़ सकता है दो हफ्ते का लॉकडाउन

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कल अपने संबोधन में दो हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर सकते हैं. कहा ये भी जा रहा है कि इस बार लॉकडाउन में कुछ क्षेत्रों में ढील भी दी जा सकती है. 11 अप्रैल को पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया था.

कई राज्यों ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में संक्रमण के 9152 मामले हैं. वहीं 308 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 856 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे पहले ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर चुके हैं. महारष्ट्र के अलावा तेलंगाना, पंजाब और ओडिशा ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

Coronavirus: दक्षिण एशियाई देशों में सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुईं, पाकिस्तान दूसरे नंबर पर




लॉकडाउन नहीं होता तो ज्यादा होते संक्रमण के मामले

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अभी हर रोज 600 से 800 केस आते रह सकते हैं. अभी करीब 17 हज़ार टेस्ट रोज हो रहे हैं, इसमें 4% केस पॉज़िटिव आ रहे हैं. लॉकडाउन नहीं होता तो ये केस 35 हज़ार के पार हो सकते थे. यानी 21 दिनों के लॉकडाउन का देश को बड़ा फायदा हुआ है.

मंत्रियों-अधिकारियों ने मंत्रालयों से काम करना शुरू किया

कई केन्द्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को अपने-अपने कार्यालयों से काम करना शुरू कर दिया. ज्यादातर मंत्री और अधिकारी कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा ‘घर से काम करने’ संबंधी निर्देश का पालन कर रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल उन मंत्रियों में शामिल थे जो सोमवार की सुबह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने-अपने कार्यालय पहुंचे.

Explained : केरल ने ऐसा क्या किया कि अब वहां खत्म हो रहा है कोरोना का वायरस?