नई दिल्ली: चीन से शुरू हुआ जानलेवा कोरोना वायरस अब देश और दुनिया में तहलका मचा रहा है. खेल भी अब इसकी चपेट में आ गए हैं. क्रिकेट के साथ-साथ बैडमिंटन, फुटबॉल और शतरंज जैसे कई खेलों पर कोरोना वायरस का असर पड़ा है. देश में कई टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए हैं. जानिए किन-किन खेलों पर कोरोना वायरस का असर पड़ा है.


आईपीएल: कोरोना वायरस के चलते इस साल आईपीएल के रोमांच के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. 29 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होनी थी, लेकिन अब इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है.

भारत- साउथ अफ्रीका सीरीज: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश से धुल गया. बाकि के 2 मैचों पर कोरोना वायरस का बुरा प्रभाव पड़ा और वनडे सीरीज रद्द कर दी गई.

और भी टूर्नामेंट हुए प्रभावित


क्रिकेट: मुंबई और पुणे में सात से 22 मार्च तक चलने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज रद्द.

फुटबॉल: एटीके और चेन्नईयिन एफसी के बीच गोवा में 14 मार्च को होने वाला इंडियन सुपर लीग का फाइनल खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.

फीफा विश्व कप: फीफा विश्व कप के 2 क्वालीफायर मैच स्थगित किए गए.

बैडमिंटन: नई दिल्ली में 24 से 29 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन की स्थिति स्पष्ट नहीं है. दिल्ली सरकार ने एक महीने के लिये सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगायी है.

बास्केटबॉल: बेंगलुरू में 18 से 22 मार्च के बीच होने वाला फीबा 3x3 ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट स्थगित हो गया.

शतरंज: सभी राष्ट्रीय टूर्नामेंट 31 मई तक स्थगित हुए.

गोल्फ: नई दिल्ली में 19 से 22 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन स्थगित हुआ.

पीजीटीआई: भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के सभी टूर्नामेंट 16 मार्च से अनिश्चितकाल तक स्थगित किया गया.

निशानेबाजी: नई दिल्ली में 15 से 25 मार्च के बीच होने वाला आईएसएसएफ राइफल, पिस्टल एवं शॉटगन विश्व कप स्थगित कर दिया गया.

टेनिस: सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए हैं.

भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कोरोना का असर




  • ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में हुए पहला वनडे देखने के लिए कोई भी दर्शक नहीं पहुंचा. जिसके चलते खिलाड़ियों को खुद गेंद उठाने जाना पड़ रहा था.

  • मैच खत्म होने के बाद एक और रोचक तस्वीर सामने आई. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाए.


यह भी पढ़ें-


आपकी जेब पर भी पड़ा कोरोना वायरस का असर, जानें क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा


Coronavirus: भारत में कोरोना से दूसरी मौत, देश में अबतक 82 पॉजिटिव मामले सामने आए

Coronavirus: इटली में एक दिन में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 250 लोगों की मौत