(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दक्षिण भारत में भी नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, कर्नाटक में 48 हजार तो केरल मे कोविड-19 के मामले 37 हजार के पार
कर्नाटक में कोरोना के मामले शुक्रवार को 48 हजार 286 नए मामले आए हैं. जबकि, राज्य में 217 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो गई है.हालांकि, आज कोरोना से इलाज कराने करा रहे 14 हजार 884 लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा गया.
उत्तर लेकर दक्षिण भारत तक कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना के चलते स्थिति दिनों दिन और बिगड़ती जा रही है. स्थिति कितनी भयावह है इसका अंदाजा इस बात से आप लगा सकते हैं कि कर्नाटक और केरल दोनों ही राज्यों में कोरोना बेकाबू हो चुका है.
कर्नाटक में कोरोना के मामले 48 हजार पार
कर्नाटक में कोरोना के मामले शुक्रवार को 48 हजार 286 नए मामले आए हैं. जबकि, राज्य में 217 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो गई है. हालांकि, आज कोरोना से इलाज कराने करा रहे 14 हजार 884 लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा गया. इसके बाद अब यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 लाख 23 हजार 142 हो गई है.
केरल में कोरोना 37 हजार के पार
केरल में केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37,199 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15,71,183 तक पहुंच गई. इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार को संक्रमण से अधिक प्रभावित जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर विचार करना होगा.
विजयन ने संवाददाताओं से कहा, ' जिन जिलों में संक्रमण का प्रसार अधिक है, हमे वहां संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने के बारे में सोचना होगा.' उन्होंने कहा कि फिलहाल किन जिलों में लॉकडाउन लगाया जाएगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
केरल में कोरोना से 49 की मौत
मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में शुक्रवार को 17,500 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक राज्य में 12,61,901 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 3,03,733 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं, शुक्रवार को कोविड-19 के 49 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,308 तक पहुंच गई. केरल में पिछले 24 घंटे में 1,49,487 नमूनों की जांच की गई. विजयन ने कहा कि सप्ताहांत के प्रतिबंध शनिवार और रविवार को लागू रहेंगे. साथ ही चार से नौ मई तक और अधिक सख्त पाबंदियां लगाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और बिहार समेत इन राज्यों में 18 साल से ऊपरवालों को नहीं लग पाएगा कल से कोरोना का टीका