राजधानी में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, 9 महीने में पहली बार आए सबसे कम मामले
दिल्ली में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 34 हजार 72 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 190 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 6 लाख 21 हजार 565 हो गई है.
![राजधानी में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, 9 महीने में पहली बार आए सबसे कम मामले Corona 148 new cases in national capital Delhi while five deaths lowest in nine months राजधानी में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, 9 महीने में पहली बार आए सबसे कम मामले](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/21051236/Coronavirus-1-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजधानी दिल्ली में अब कोरोना की रफ्तार बिल्कुल सुस्त पड़ चुकी है और इसके मामलों में दिनोंदिन कमी आ रही है. पिछल नौ महीने के दौरान पहली बार सोमवार को सबसे कम 148 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल 2020 को 76 संक्रमण के मामले सामने आए थे.
पिछले 24 घंटे के दौरान 148 नए मामले
इसके बाद दिल्ली में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 34 हजार 72 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 190 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 6 लाख 21 हजार 565 हो गई है.
5 लोगों की कोरोना से मौत
सोमवार को कोरोना वायरस से 5 लोगों ने दम तोड़ा. इसके बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10 हजार 813 हो गई है. जबकि, राजधानी में अभी 1 हजार 694 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 48 हजार 450 लोगों ने टेस्ट कराया. अब तक राजधानी में 1 करोड़ 4 लाख 218 लोग टेस्ट करवा चुके हैं.
रिकवरी रेट- 98.02%
एक्टिव मरीज़- 0.26%
डेथ रेट- 1.70
पॉजिटिविटी रेट- 0.31%
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में अरबपतियों की संपत्ति 35 फीसदी बढ़ी, गरीबों को पड़ गए खाने के लाले: ऑक्सफैम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)