Corona Update Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में रफ्तार पकड़ने के बाद एक बार फिर गिरावट आई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 613 मामले सामने आए. इससे पहले शनिवार को कुल 677 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. फिलहाल इस दौरान कोरोना वायरस के वजह से तीनों लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है.


दिल्ली में रविवार के दिन कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 2.74% पर रहा, इससे पहले शनिवार को 2.77 फीसदी था. फिलहाल दिल्ली में कुल 137 कोरोना संक्रमितों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है, वहीं 3012 कोरोना संक्रमित घर पर आइसोलेशन में हैं. फिलहाल दिल्ली में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ा दी गई है, रविवार के दिन दिल्ली में करीब 22,366 लोगों की कोरोना जांच की गई. इस दौरान 15,506 मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया और 6,860 लोगों का एंटिजन टेस्ट किए गए. 






देश की बात करें तो देशभर में बीते 24 घंटे के दौरान 2437 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं इससे पहले शनिवार को 2858 मामले सामने आए थे. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि अब देश में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 17,692 हो गई है. 


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रायल की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में देशभर में 2,878 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिसके साथ ही महामारी की शुरुआत से अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 4,25,79,693 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देशभर में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है.


इसे भी पढ़ेंः
Taj Mahal Controversy: ताजमहल का असली सच जानना चाहते हैं लोग, कोर्ट को भी करनी चाहिए मदद - RSS नेता


Delhi Heatwave: दिल्ली में भीषण गर्मी से टूटे सारे रिकॉर्ड, 49 डिग्री के पार पहुंचा पारा, गुरुग्राम का भी बुरा हाल