Corona: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 627 नए मामले आए सामने, 4 मरीजों की मौत
तेलंगाना राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 627 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.80 लाख से ज्यादा हो गई है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
तेलंगाना राज्य में भी कोरोना संक्रमण जमकर कहर बरपा रहा है. यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 627 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.80 लाख से ज्यादा हो गई है. इसके अलावा कोविड-19 से चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1510 तक पहुंच गई है. शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सबसे ज्यादा 123 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा रंगारेड्डी जिले में 52 और मेडचल मल्काजगिरि में 48 और लोग संक्रमित पाए गए हैं.
कुल 64 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है
इस बुलेटिन में 18 दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े दिये गए हैं. जिसके मुताबिक तेलंगाना में 6,942 रोगियों का इलाज चल रहा है. शुक्रवार को 46,694 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई. बुलेटिन के अनुसार कुल मिलाकर अब तक 64 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है.
देश में कोरोना संक्रमण के मामले हुए 1 करोड़
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 45 हजार 136 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 8 हजार हो गए. अब तक कुल 95 लाख 50 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 22 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 3.5 फीसदी से भी कम है.
ये भी पढ़ें