Delhi Police Booster Dose: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बता दें कि 1 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक यानि इन 12 दिनों में 1700 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुके हैं. इसी के चलते पुलिस ने पुलिस हेडक्वार्टर (Police Headquarters) में बूस्टर डोज कैंप लगाया है ताकि जो पुलिसकर्मी एलिजिबल हैं वो बूस्टर डोज लगवा सके. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में स्पेशल सीपी वेलफेयर शालिनी सिंह ने बताया कि इस कैंप की शुरुआत बुधवार से की गई है. करीब 250 पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज लगाए जा चुके हैं. अगर कुछ बच जाते हैं तो कैम्प जारी रहेगा. 


उन्होंने कहा, ''आज सुबह से पुलिस हेडक्वार्टर में स्पेशल कैंप लगाया है. क्योंकि, एसेंशियल सर्विस होने के कारण हमारे सभी पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं. इसी प्रकार से सिक्योरिटी वाले जितने पुलिसकर्मी हैं. जो पुलिस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग को सिक्योर कर रहे हैं या जो बाकी कर्मी हैं उन सभी को इतना वक्त नहीं मिल पाता है कि जाकर वैक्सीन लगवा सकें. इसलिए हमने सोचा कि पुलिस हेडक्वार्टर में ड्राइव चलाई जाए.''


उन्होंने कहा, ''आज सुबह से यह ड्राइव चल रही है करीब 250 लोग बूस्टर डोज लगवा चुके हैं. अभी लाइन लगी हुई है और लोग भी करवा रहे हैं. अगर लोग बच जाते हैं तो कल फिर से यह ड्राइव चलाई जाएगी जिससे सभी जो एलिजिबल लोग हैं सबकी वैक्सीनेशन हो सके.''


स्पेशल सीपी शालिनि सिंह ने कहा, ''पुलिसिंग एक ऐसी रिस्पांसिबिलिटी है जिसमें रोज पब्लिक इंटरेक्शन भी होता है हमारे लोग सड़कों पर ट्रैफिक भी मैनेज करते हैं. हमारे पुलिसकर्मी सब जगह पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं और जितनी भी उनकी जिम्मेदारियां हैं दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए उसको पूरा कर रहे हैं.''


उन्होंने कहा कि आप देखते होंगे कि जब कर्फ्यू होता है और सब घर में होते हैं तब दिल्ली पुलिस के जवान सड़कों पर खड़े होते हैं. जब इतना पब्लिक इंटरेक्शन है भीड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. जाहिर है कि संक्रमण होगा. पिछले 12 दिनों में हमारे लोग संक्रमित हुए हैं लेकिन आज से कई लोग वापस आना भी शुरू हो गए हैं लोग अपनी ड्यूटी भी ज्वाइन कर रहे हैं


उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जैसे जैसे दिन बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे क्वॉरेंटाइन खत्म होने के बाद हमारे लोग वापस आते रहेंगे लेकिन हम यह चाहते हैं कि हमारे सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रहें इसलिए बूस्टर डोस का इंतजाम किया गया है हमारी कोशिश रहेगी कि 26 जनवरी से पहले सभी को लगवा दें.


दिल्ली पुलिस ने अगले हफ्ते से पुलिस के जो 8 वेलफेयर सेंटर है उनमें में बूस्टर डोज कैम्प लगाने का प्लान किया है इसके अलावा जो दिल्ली पुलिस के 2 कोविड केअर सेंटर वहां भी बूस्टर डोज कैम्प लगाया जाएगा. ताकि 26 जनवरी से पहले सभी पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज लगाई जा सके.


Gangasagar Mela को लेकर Mamata Banerjee की अपील- न पहुंचे ज्यादा लोग


Arvind Kejriwal ने Punjab में किए ये 10 वादे, शुरू किया डोर टू डोर कैम्पेन