भारत में एक बार फिर एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 69,652 नए मरीज सामने आए और 977 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक 28 लाख 36 हजार 952 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 53,866 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/329wAW9


सुशांत केस में आए SC के फैसले पर शरद पवार ने कहा कि उन्हें यकीन है कि महाराष्ट्र सरकार इसका सम्मान करेगी और जांच में पूरी तरह से सहयोग करेगी. पवार ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ''मुझे आशा है, इस जांच के परिणाम डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की जांच जैसे न हो.''


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3aScuUF


दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई. लगातार बारिश के कारण कई इलाकों के निचले स्थानों पर जलभराव हो गया, जिससे यातायात भी ठप हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले सात दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2EhAsfB


वास्तविक निययंत्रण रेखा पर भारत-चीन सीमा तनाव के बीच आज एक बार फिर दोनों देशों के नेता WMCC की बैठक की मेज पर मिलेंगे. LAC पर 15 जून को हुए गलवान घाटी संघर्ष के बाद सीमा तनाव घटाने की कवायद में यह लगातार चौथी बैठक होगी.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3kV8uat


पीएम मोदी वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण 'स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020' के नतीजों की घोषणा आज करेंगे. 'स्वच्छ महोत्सव' में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को कुल 129 पुरस्कार दिए जाएंगे.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2CHn9of


Rajiv Gandhi Birthday: बतौर पीएम इन उपलब्धियों के लिए आज भी याद किए जाते हैं राजीव गांधी


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3gesVeS