नई दिल्ली: भारत के राज्यों और केंद्र शाषिक प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 7 हजार 615 हो गई है. इसमें से चार राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना मामले एक लाख 36 हजार हैं. ये संख्या देश के कुल मामलों की 66 फीसदी है. ये चार राज्य हैं- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात. ऐसे ही देश में कोरोना से मरने वाले 77 फीसदी लोग भी चार राज्यों से ही हैं. कोरोना से अबतक 25 राज्यों में 5815 लोगों की मौत हुई है. इसमें से 4477 लोगों की मौत महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में हुई है.


खास बात ये है कि बीते 15 दिन भारत के लिए मुश्किल रहे हैं. इस दौरान एक लाख मामलों में बढ़ोतरी हुई है. अनलॉक के बाद कोरोना के मामलों के बढ़ने में तेजी देखने को मिल रही है.


इन 4 राज्यों में 66% कोरोना मामले




  • महाराष्ट्र- 72,300 केस

  • तमिलनाडु- 24,586 केस

  • दिल्ली- 22,132 केस

  • गुजरात- 17,617 केस


इन 4 राज्यों में 77% कोरोना से मौतें




  • महाराष्ट्र- 2465 मौतें

  • गुजरात- 1092 मौतें

  • दिल्ली- 556 मौतें

  • मध्य प्रदेश- 364 मौतें


24 घंटे में सबसे ज्यादा 8909 नए मामले
देश में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,909 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार हो गई. वहीं 217 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा भी 5800 पार हो गया. देश में अभी 1 लाख 01 हजार 497 लोगों का ईलाज चल रहा है और अबतक 1 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. यानी कि 48.31 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है.


मंगलवार से अब तक 217 लोगों की मौत हुई है. इनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 103 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में 33, गुजरात में 29, तमिलनाडु में 13 और पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में छह, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पांच-पांच, तेलंगाना में चार, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में दो-दो, केरल, चंडीगढ़, लद्दाख, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.


ये भी पढ़ें-