(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा, 24 घंटे में रिकॉर्ड 131 लोगों की गई जान
दिल्ली में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 7486 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 131 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटो में यहां संक्रमण से रिकॉर्ड 131 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 7486 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है.
कोरोना की इस दूसरी लहर में पिछले छह दिनों में 600 से ज्यादा लोग जिंदगी की जंग हार चुके हैं. इसके साथ ही यहां कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 7943 हो गई है. पिछले 24 घंटो में यहां कोरोना के लगभग साढ़े सात हजार नए केस आने के बाद संक्रमितों की कुल मामले 5,03,084 हो गए हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 13 फ़ीसदी से ऊपर है वहीं रिकवरी रेट बढ़कर लगभग 90 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटो में यहां 131 मौते होने से पिछले छह दिनों में कोरोना से 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं.
16 दिन में एक लाख नए मामले, 1200 लोगों की मौत
दिल्ली में एक नवंबर से 16 नवंबर के बीच कोरोना वायरस के एक लाख से अधिक नये मामले दर्ज किये गये और करीब 1,200 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं करीब 94,000 रोगी इस अवधि में संक्रमण से उबरने में सफल रहे. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है.
आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक संक्रमण के 41,316 मामले सामने आए और 563 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी, वहीं वायरस से 45,056 लोग स्वस्थ हुए. वहीं 16-31 अक्टूबर तक संक्रमण के 65,675 मामले सामने आए और 587 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी. इसी अवधि में 54,974 रोगी संक्रमण से उबरे.