Covid-19 New Cases: देश के महानगरों में कोरोना वायरस (Corona) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Corona Update) में जहां प्रतिदिन आने वाले केसों की रफ्तार बढ़ गई है. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Update) में हर रोज 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को दिल्ली में एक बार फिर नए मामले 700 का आंकड़ा पार कर गए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 के 795 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 


स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में 556 लोग ठीक हुए हैं और किसी की भी मौत नहीं हुई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 2,247 एक्टिव केस हैं, वहीं मृत्यु दर 4.11 प्रतिशत रही. दिल्ली में अभी तक 19,12,063 केस सामने आए हैं. जबकि 18,83,598 मरीज ठीक हो गए हैं. राजधानी में अभी तक 26,218 मरीजों की मौत हुई है. 


महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे केस


वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में रविवार को 2,946 नए ​​मामले सामने आए, जबकि 1,432 मरीज ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में आज कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं राज्य में 16,370 एक्टिव केस हैं. इस बीच, देश में कोविड-19 ​​संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है. शनिवार को नए मामलों की संख्या 8 हजार के आंकड़े को पार कर गई थी.


देश में कोरोना की स्थिति


वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत (Corona Cases In India) में पिछले 24 घंटों में 8,329 नए कोरोना के ​​मामले दर्ज किए हैं, जो कि कल की तुलना में 745 ज्यादा हैं. इस उछाल के साथ, देश में सक्रिय मामले 40,370 हो गए हैं, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.09 प्रतिशत है. वहीं पिछले 24 घंटों में किए गए 3,44,994 टेस्ट में दैनिक सकारात्मकता दर 2.41 प्रतिशत देखी गई. इसके अलावा साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.75 प्रतिशत दर्ज की गई. 


ये भी पढ़ें- 


WTO Meet: जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन की बैठक, भारत खाद्य सुरक्षा सहित उठाएगा सब्सिडी का मुद्दा 


Nupur Sharma के बयान पर मचे बवाल पर बोलीं स्वरा भास्कर, 'ये तो सिर्फ पुतला है, वो असली लोग थे'