(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहत भरी खबर: भारत में 196 दिन बाद दर्ज किए गए कोरोना के सबसे कम मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राहत भरी खबर दी है. देश में बीते 196 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. आज कोविड-19 से कम मामले 862 सामने आए हैं.
Covid-19 Update: भारत में पिछले 2 सालों से कोविड-19 का संक्रमण फैला हुआ है. बीते कुछ दिनों में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे थे लेकिन आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने राहत भरी खबर दी है. देश में बीते 196 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड के 862 केस सामने आए हैं.
इससे पहले देश में 11 अप्रैल को सबसे कम कोविड-19 मिले दर्ज किए गए थे 11 अप्रैल को लगभग को भी टीम आमले 796 सामने आए थे. अब नए आंकड़ों के अनुसार संक्रमित लोगों की कुल संख्या 446 करोड़ 44 लाख 938 के पास पहुंच गई है जबकि इलाज चल रहे मरीजों की संख्या घटकर 22,549 रह गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नए आंकड़े
आज मंगलवार सुबह 8:00 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के नए आंकड़े जारी किए. मंत्रालय ने बताया कि 3 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या का कुल आंकड़ा 5,28,980 पहुंच गया है. कुल संक्रमितों की तुलना में इलाज चल रहे मरीजों की संख्या का प्रतिशत 0.05% है. जबकि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या का राष्ट्रीय दर प्रतिशत 98.76% है. 24 घंटे में 644 लोगों के संक्रमण से उबरने की जानकारी मिली है.
1.35% दैनिक संक्रमण दर-स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 की दैनिक संक्रमण पर 1.35% दर्ज की गई है. वहीं अगर बात करें संक्रमण की सप्ताहिक दर की तो वह 1.0 प्रतिशत ही रही है. जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,93,409 हो गई है और वही मृत्यु दर 1.18% दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के लिए लागू किए गए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड-19 टीके की 219.56 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
अब तक कोविड-19 के ये रहें आंकड़े
देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख और 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गए थे.
19 दिसंबर 2020 को संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई थी. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 30 जून को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ से अधिक हो गए थे.