नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 38 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 83,883 नए मामले सामने आए हैं.


कोरोना की वजह से अब तक कुल 67376 लोगों की मौत हुई है. लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में बाकी दुनिया के मुकाबले हालात काफी बेहतर हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में मुताबिक भारत लगातार हालात में सुधार हो रहा है. कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.


भारत में 38,53,406 लोग कोरोना संक्रमित हुए जिसमें से 29,70,492 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 77.08% है.


वहीं भारत में 8,15,538 एक्टिव पेशंट हैं जिनका इलाज चल रहा है. ये कुल मामलों का 21.16% है. इसके अलावा मृत्यु दर भी कम हो रही है और अभी 1.75% है. यानी रिकवरी रेट बढ़ रहा है और मृत्यु दर कम हो रही है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में प्रति दस लाख आबादी पर मृत्यु दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले काफी कम है. जहां भारत में प्रति दस लाख आबादी में 49 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है. वहीं वैश्विक औसत 111 है. बाकी देशों की बात करें तो यूनाइटेड किंगडम में 611, ब्राज़ील 582, यूएसए में 573, मेक्सिको में 510 और कोलंबिया में 399 लोगों की प्रति दस लाख आबादी में कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है.


इसी तरह भारत में प्रति दस लाख आबादी पर दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले केस भी काम आए हैं. भारत में प्रति दस लाख आबादी पर जहां 2,792 केस रिपोर्ट हुए हैं वहीं वैश्विक औसत 3,359 है.


बाकी देशों की बात करें तो यूएसए में 18,986 मामले प्रति 10 लाख आबादी में सामने आए हैं, वहीं ब्राजील में 18,802 मामले रिपोर्ट हुए हैं. कोलंबिया में 12,424 मामले जबकि दक्षिण अफ्रीका में 10,610 मामले प्रति दस लाख आबादी में सामने आए हैं. यानि दुनिया की बाकी देशों के मुकाबले भारत में 10 लाख आबादी में कम के सामने आए हैं.


वहीं भारत में कोरोना की टेस्टिंग की सुविधा और क्षमता दोनों बढ़ रहे हैं. अब तक भारत में 4,55,09,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 2 सितंबर को एक दिन में 11,72,179 सैंपल टेस्ट हुए हैं. वहीं भारत पॉजिटिविटी रेट 7.15% है और इसमें भी कमी दर्ज की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


कोरोना से ठीक हो जाने के बाद शरीर में कब तक रहती है एंटीबॉडी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट