नई दिल्ली: देश कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज भारत में कुल 138845 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं. इनमें से 77103 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 57720 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं इस संक्रमण से 4021 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 6977 नए मामले सामने आए हैं जबकि 154 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में दसवें पायदान पर पहुंच गया है.


कोरोना संक्रमित केस के मामले में दुनिया के टॉप टेन देशों में भारत आ गया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि भारत में टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं इस लिए नंबर ज्यादा है. वहीं भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ साथ ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले स्थिति भी बहुत बेहतर है.


एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, " नंबर का महत्व नहीं है जब तक हम प्रोएक्टिवली और एग्रेसिवली सारे देश में मरीज ढूंढ रहे हैं शायद दुनिया का कोई और देश नहीं ढूंढ रहा है. शनिवार को हमने एक लाख 10 हजार टेस्ट किए. डेढ़ लाख टेस्ट करने कि भारत ने क्षमता विकसित कर ली है. दूरदराज के इलाकों में भी हमने लैब विकसित कर लिए हैं. हमारा सारा फोकस है कि इनफेक्टेड व्यक्ति को ढूंढो और उसका इलाज शुरू करो और किसी भी कीमत पर मृत्यु दर को कम से कम रखना है."


एबीपी न्यूज़ से उन्होंने कहा कि दुनिया के मुकाबले हमारी मृत्यु दर नहीं बढ़ रही है. कम हो रही है. आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो 2.9 फीसदी मृत्यु दर है. वहीं देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में यह उससे भी कम है."


भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का कहना था की ये ज्यादातर मामले पांच राज्यों से आ रहे हैं. उन्होंने इस पर साफ कहा की "आज हमारे 80 से 83 फीसदी मरीज वो चार पांच प्रमुख राज्य और उसमें भी और शहरों से आ रहे हैं. हमें उस जगह पता है कहां से आ रहे हैं और क्यों आ रहे हैं. हम उनसे लगातार सम्पर्क में भी हैं. वहीं भारत के बाकी राज्यों में हालात ठीक है और संक्रमण के मामले भी कम हैं. "


आपको बता दें देश के पांच राज्य महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं इस संक्रमण से भारत में मृत्यु दर 2.89 फीसदी है. जबकि इसे ठीक होने वालों की दर यानी रिकवरी रेट 41.57 फीसदी है. वहीं 55.53 फीसदी ही मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें


जम्मू-कश्मीर: पांच दिन पहले लापता हुए नाबालिग का जला हुआ मिला शव, जमा हुई भीड़


केरल: पति ने पत्नी की सांप से कटवाकर की हत्या, संपेरा और आरोपी पति गिरफ्तार