नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है. पिछले दो दिन से भारत में 28 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज़ सामने आए. आज देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख, छह हजार, 752 तक पहुंच गई. वहीं अब तक 23,727 मरीज़ इस संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की 9 लाख के पार पहुंचने में 166 दिन लगे हैं.
30 जनवरी को सामने आया था पहला केस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का पहला केस 30 जनवरी को सामने आया था. इसके बाद 19 मई तक देश में एक लाख केस हो चुके थे. पहले एक लाख केस 110 दिन में सामने आए थे. इसके बाद से सिर्फ 56 दिनों में आठ लाख मामले सामने आ चुके हैं. 19 मई को भारत में एक लाख, एक हजार, 139 पॉजिटिव केस थे. इसके बाद अगले 15 दिनों में ही कोरोना संक्रमण के मामले दो लाख से ज्यादा हो गए. वहीं 3 जून को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख, सात हजार, 615 पहुंच गई थी. 13 जून को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों 3 लाख, आठ हजार, 993 थी. इसके बाद अगले एक लाख केस सिर्फ आठ दिनों में सामने आए.
21 जून को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख, 10 हजार के पार हो गई थी. वहीं अगले 6 दिनों में एक लाख केस और जुड़ गए. 27 जून को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पांच लाख पार हो गया. इसके अगले पांच दिनों में एक लाख केस देखने को मिले. 2 जुलाई को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख, चार हजार, 641 हो गई. इसके बाद पांच दिनों में संक्रमितों की संख्या सात लाख, 19 हजार, 665 पहुंच गई. 11 जुलाई तक एक और लाख केस जुड़ गए और संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख, 20 हजार, 916 तक पहुंच गई. इसके बाद लगातार तीन दिनों से कोरोना मरीज़ों की संख्या में लगातार विस्फोट हो रहा है.
बीते एक दिन में सामने आए 28 हजार से ज्यादा केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में मंगलवार तक 3 लाख, 11 हजार, 565 एक्टिव पेशंट हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस संक्रमण से से अब तक 5 लाख, 71 हजार, 459 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 28 हजार 498 नए मामले सामने आए हैं जबकि 553 मरीजों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-
फ्रांस के पिघल रहे ग्लेशियर पर मिले भारतीय समाचार पत्र के अवशेष, 1966 में क्रैश हुआ था भारतीय विमान