1. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक लाख 45 हजार 380 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6535 नए मामले सामने आए और 146 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक कुल 4167 लोगों की मौत हो चुकी है और देश में 60 हजार 491 लोग ठीक भी हुए हैं. https://bit.ly/2XyEh5Y


2. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी से मुलाकात की है. कयास हैं कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर खतरा मंडरा रहा है, इसलिए पवार राज्यपाल से मिले हैं. हालांकि संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार पर किसी तरह का कोई संकट नहीं है. https://bit.ly/2LVNW1a


READ MORE- https://linktr.ee/abpnews


3. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. WHO ने कहा है कि मलेरिया की दवा कोरोना में इस्तेमाल न हो. एहतियात के तौर पर इस दवा का कोरोना वायरस के इलाज के लिए क्लिनिकल ट्रायल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. https://bit.ly/36sI8Ws


4. भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच अमेरिकी प्रोफेसर और शोधकर्ता भ्रमर मुखर्जी ने बड़ा अनुमान लगाया है. अनुमान के मुताबिक, जुलाई में भारत में कोरोना के मामले 5 लाख के पार हो सकते हैं. भ्रमर मुखर्जी ने भारत में लॉकडाउन और कोरोना नियंत्रण पर आधारित 43 पन्नों की ये रिपोर्ट तैयार की है. https://bit.ly/2XyhI1z


5. राजस्थान सरकार राज्य में पान गुटखा, तम्बाकू की बिक्री और रेड जोन में सार्वजनिक पार्कों, टैक्सी और कैब सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. गृह विभाग ने चौथे चरण के लॉकडाउन के आदेश के तहत प्रतिबंधित गतिविधियों में से पान, गुटखा, तम्बाकू आदि की बिक्री को हटा दिया है. https://bit.ly/2TGb5J8


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.