नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के केस लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में सोमवार को महज 36 नए मामलों की पुष्टि हुई. इस दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई, जबकि रविवार को दिल्ली में कोरोना से एक शख्स की भी मौत नहीं हुई थी. हालांकि शनिवार को 4 मरीजों की मौत हुई थी और 59 लोग संक्रमित मिले थे.
कोरोना संक्रमण के केस घटने के साथ ही संक्रमण की दर भी गिरकर 0.06 फीसदी पर पहुंच गई है. राज्य में अभी 567 मरीजों का इलाज चल रहा है. 24 घंटे के अंदर 58 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया. अब तक 14,09,968 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना की वजह से 25030 मरीजों की मौत की अब तक पुष्टि की गई है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 24 घंटे में 11354 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इनमें से 7047 मरीजों को पहली डोज दी गई, जबकि 4307 मरीजों को दूसरी डोज लगाई गई. 93,41,815 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इनमें से 22,16,413 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है.
48198 लोगों का 24 घंटे में कोविड टेस्ट किया गया. इनमें से रैपिड एंटीजेन टेस्ट 11212 थे. दिल्ली में अब तक 22856113 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. गौरतलब है कि दिल्ली में एक समय अप्रैल के महीने में संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गई थी, जोकि अब नीचे गिरकर 0.10 फीसदी से भी कम हो गई है.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पिछले शुक्रवार को कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए रंग आधारित प्रतिक्रिया कार्य योजना को पारित किया था. प्राधिकरण ने रंग आधारित चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) पारित की जिसके तहत कोविड-19 हालात की गंभीरता के आधार पर पाबंदियां लगाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में कोरोना से कम मौतों के बावजूद मृत्यु दर में बढ़ोतरी दिखाई गई | जानें पूरा मामला
IIT कानपुर का दावा- कोरोना की तीसरी लहर होगी कम खतरनाक, अक्टूबर-नवंबर तक आने की संभावना