पुणे सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. कई इलाकों में दोबारा से लॉकडाउन भी लगाया गया है ताकि लोगों को इस घातक संक्रमण से बचाया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. हालांकि, पुणे में पिछले 24 घंटे में रविवार के तुलना में कम मामले सामने आए हैं. सोमवार को पुणे में 9,621 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रविवार को 12, 337 मामले दर्ज किए गए हैं. रविवार की तुलना में सोमवार को 2,756 कम मामले आए हैं. बता दें कि पुणे में अभी 99, 806 मामले अभी सक्रिय हैं.


राज्य में सबसे ज्यादा मामले पुणे में दर्ज किए गए हैं. पुणे में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले राज्य सरकार के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं, पुणे में अबतक 10, 796 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसमें से 86 ताजा मामले हैं. वहीं, रविवार को पॉजिटिविटी रेट में भी सुधार देखने को मिला. रविवार को पॉजिटिविटी रेट 28.39 फीसदी रहा, जबकि 4 अप्रैल, 2021 को पॉजिटिविटी रेट 41 फीसदी रहा था.


शहर में एम्बुलेंस की भी है भारी कमी


पुणे में कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की कमी देखने को मिल रही है. पब्लिक हेल्थ टीम ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है. सूचना के मुताबिक, पुणे में अभी सिर्फ 65 एम्बुलेंस हैं, जो पर्याप्त नहीं हैं. वहीं, शहर में कोरोना वैक्सीन के स्टॉक में भी कमी देखने को मिल रही है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को पुणे को रेमडेसिवीर का सिर्फ 6 हजार डोज उपलब्ध कराया गया, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी. बता दें कि शहर के कई अस्पतालों को भी रेमडेसिवीर का स्टॉक उपलब्ध नहीं कराया गया है.


ये भी पढ़ें :-


कोरोना का कहर: देश में हर मिनट आ रहे 117 केस, हर घंटे जा रहीं 38 जानें


कोरोना का कहर, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव