16 राज्यों में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, एक्टिव मरीज की 14 लाख के करीब
भारत मे 16 राज्य ऐसे है जहां कोरोना संक्रमण के मामले और संक्रमण से मौत में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ये राज्य है महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलेंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल. इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे है. हर दिन पिछले दिन से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. पिछले 24 घंटो में 1,84,372 नए मामले सामने आए है और 1,027 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. ये इस अब तक एक दिन सामने आए सबसे ज्यादा मामले है. देश के 16 राज्यों में लगातार कुछ दिनों से कोरोना में मामले बढ़ रहे है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 1,84,372 नए केस रिपोर्ट हुए है जबकि 1,027 लोगों की जान इस वजह से गई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1करोड़ 38लाख 73हज़ार 825 हो गई है जिसमें से 1,72,085 लोगों की जान इस संक्रमण की वजह से गई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 1,23,36,036 लोग ठीक भी हुए है. देश मे फिलहाल 13,65,704 एक्टिव केस है यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है. ये कुल संक्रमित का 9.84% है.
पिछले 24 घंटो में आए नए मामलों में से 82% दस राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा 60,212 नए मामले सामने आए है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में 17,963, छत्तीसगढ़ में 15,121, दिल्ली में 13,468, मध्य प्रदेश में 8,998, कर्नाटक में 8,778, केरल में 7,515, तमिलनाडु में 6,984, गुजरात में 6,690 और राजस्थान में 5,528 नए मामले रिपोर्ट हुए है.
इसी तरह पिछले 24 घंटो में हुई कोरोना संक्रमण से मौत में से 86% दस राज्यों से रिपोर्ट हुई है. ये राज्य है महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 281 कोरोना संक्रमण से मौत हुई है पिछले 24 घंटो में. इसी तरह छत्तीसगढ़ में 156, उत्तर प्रदेश में 85, दिल्ली में 81, कर्नाटक में 67, गुजरात मे 67, पंजाब में 50, मध्य प्रदेश में 40, झारखंड में 29 और राजस्थान में 28 लोगों की मौत हुई है.
वहीं देश में एक्टिव केस की बात करे तो कुल 13,65,704 एक्टिव केस है जिसमे 68% पांच राज्यों में है. जिन राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है वो है महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल. महाराष्ट्र यहां भी आगे है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 43.54% एक्टिव केस है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 7.99%, उत्तर प्रदेश में 7.03%, कर्नाटक में 5.76% और केरल में 3.84% एक्टिव केस है. बाकी राज्यों कुल 31.84% एक्टिव केस है. भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 88.92% है जबकि मृत्यु दर 1.24% है.