Corona Cases In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी आई है. दिल्ली में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,718 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की जान चली गई. नए आंकड़ों के साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 93,407 हो गई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 30.64 है.
शुक्रवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,383 नए मामले सामने आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटों में 34 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया था कि शुक्रवार के मुकाबले आज 4 हजार कम कोरोना के मामले सामने आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की पीक आ चुका है,अब लगातार मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है.
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि अस्पतालों में पिछले 5-6 दिनों से एडमिशन नहीं बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में अभी भी करीब 85% बेड खाली हैं. वहीं, दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 30.64 फीसदी है. 01 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. संक्रमण दर 01 मई को 31.61 फीसदी थी. वहीं, दिल्ली में कोरोना से मौतों की कुल संख्या बढ़कर 25,335 हो गई है. होम आइसोलेशन में 69,554 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.52 फीसदी है. रिकवरी दर 92.98 फीसदी हो गई है.
ये भी पढ़ें-