Corona Cases In India: देश में पिछले 24 घंटे में आए 9,062 नए केस, 2.49% हुआ डेली पॉजिटिविटी रेट
Corona Cases In India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,062 नए मामले दर्ज किए गए हैं. मंत्रालय के अनुसार इस दौरान कोरोना से 15,220 लोग ठीक भी हुए हैं.
![Corona Cases In India: देश में पिछले 24 घंटे में आए 9,062 नए केस, 2.49% हुआ डेली पॉजिटिविटी रेट Corona Cases In India: 9,062 new cases in the country in the last 24 hours, 2.49% daily positivity rate Corona Cases In India: देश में पिछले 24 घंटे में आए 9,062 नए केस, 2.49% हुआ डेली पॉजिटिविटी रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/0808a1945cc29cac03106d29f288d1b81660231377905224_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Cases In India: देश में कोरोना वायरस (Covid 19 Cases in India) के मामलों में बड़ी गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,062 नए मामले दर्ज किए गए हैं. मंत्रालय के अनुसार इस दौरान कोरोना से 15,220 लोग ठीक भी हुए हैं. फिलहाल इस तरह देश में कोरोना के एक्टिव केसेज घटकर 10,5058 रह गए हैं.
बता दें कि काफी लंबे समय के बाद देश में संक्रमित हो रहे लोंगो की संख्या में गिरावट देखी गई है. इस महीने 16 अगस्त के अलावा, लगातार कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे थे. कल यानी 16 अगस्त को पहली बार 10,000 से कम लोग इस संक्रमण का शिकार हुए. 16 अगस्त को कोरोना के 8,813 दर्ज किए गए थे. जो कि आज के तुलना में लगभग एक हजार कम है.
#COVID19 | India reports 9,062 fresh cases and 15,220 recoveries in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 17, 2022
Active cases 1,05,058
Daily positivity rate 2.49% pic.twitter.com/etLyxHQ6Bf
15 अगस्त को 14,917 नए मामले
इससे पहले 15 अगस्त को 14,917 नए मामले सामने आए थे, 14 अगस्त को 14,092 नए मरीज सामने आए थे. वहीं 12 अगस्त 16,561, 11 अगस्त को 16,299 नए मामले दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट के अनुसार 9 अगस्त को 12,751, आठ अगस्त को 16167, सात अगस्त 18,738 नए मामले, 6 अगस्त 19,406 नए मामले, 4 अगस्त को 19,893 नए मामले और 3 अगस्त को 17,135 नए मामले दर्ज किए गए थे.
आज की रिपोर्ट के अनुसार इस संक्रमण से 15,220 लोग ठीक भी हुए हैं. इस तरह देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,05,058 रह गए हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामले
राजधानी दिल्ली में भी बढ़ रहे पॉजिटिव मामले प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं. यहां कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 20 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है जो कि बीते करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा है. 16 अगस्त को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4775 टेस्ट हुए हैं, जिनमें 917 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: बीजेपी नेता मोहित कंबोज का दावा, जल्द ही NCP का कोई बड़ा नेता हो सकता है गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)