नई दिल्ली: कोरोना के केस बढ़ने के मामले में सितंबर का महीने भारत के लिए सबसे कातिल रहा है. एक सितंबर को भारत में कुल 38 लाख मामले थे, जो आज 60 लाख पर पहुंच गया है. वहीं एक सितंबर को अमेरिका में 61 लाख मामले थे, इस तरह भारत और अमेरिका में 23 लाख मामलों का अंतर था. 28 सितंबर को जहां अमेरिका में 71 लाख केस हैं तो वहीं भारत में 60 लाख केस हैं और ये अंतर अब सिर्फ 11 लाख का रह गया है.


भारत में पहले 30 लाख कोरोना के मामले आने में 205 दिन का वक्त लगा, इसके बाद अगले 30 लाख मामले महज 36 दिन में ही बढ़ गए. पिछले 10 लाख मामले केवल 12 दिन में आए. हालांकि कोरोना वायरस से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या भी 50 लाख के पार पहुंच गई है. पिछली 10 लाख रिकवरी सिर्फ 11 दिन में हुईं.


देश में कितने दिन में बढ़े कितने मामले




  • 1 से 10 लाख- 168 दिन

  • 10 लाख से 20 लाख- 21 दिन

  • 20 लाख से 30 लाख- 16 दिन

  • 30 लाख से 40 लाख- 13 दिन

  • 40 लाख से 50 लाख- 11 दिन

  • 50 लाख से 60 लाख- 12 दिन


वहीं दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देश अमेरिका में संक्रमण फैलने की रफ्तार भारत की तुलना में कम रही है. भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख से 60 लाख तक पहुंचने में 12 दिन लगे, जबकि अमेरिका में ये आंकड़ा 16 दिन में पार हुआ. देखें यहां-




  • 10 लाख से 20 लाख- 43 दिन

  • 20 लाख से 30 लाख- 27 दिन

  • 30 लाख से 40 लाख- 16 दिन

  • 40 लाख से 50 लाख- 16 दिन

  • 50 लाख से 60 लाख- 16 दिन


बता दें, दुनिया के तीन देश अमेरिका, भारत और ब्राजील कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दुनिया के 54 फीसदी कोरोना मामले इन्हीं तीनों देश में हैं. यही नहीं, कोरोना से 45 फीसदी मौत भी इन्हीं तीनों देशों में हुई है. अमेरिका और ब्राजील में दुनिया के 36% कोरोना मामले हैं, लेकिन अमेरिका-ब्राजील दोनों ही देशों में नए मामलों की रफ्तार भारत के मुकाबले आधी से भी कम है. हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है.


ये भी पढ़ें-
देश में कोरोना मरीज 60 लाख के पार, 95 हजार से ज्यादा मौत, 50 लाख लोग ठीक भी हुए


दुनिया में कोरोना ने 10 लाख मरीजों की ली जान, अबतक 3.32 करोड़ लोग संक्रमित, 74% ठीक हुए