Corona Cases In India: सावधान! फिर बजी कोरोना के खतरे की घंटी, इस राज्य में एक दिन में डबल हुए मरीज, 3 लोगों की मौत
Coronavirus: बात अगर सिर्फ मुंबई की करें तो यहां 28 मार्च को 135 नए केस सामने आए. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से तीन लोगों की मौतें होने की भी पुष्टि हुई है.
Coronavirus Cases: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार (28 मार्च) को कोरोना वायरस के 450 नए केस दर्ज किए गए. सबसे बड़ी चिंता की बात ये रही कि मंगलवार को कोरोना से तीन लोगों की मौतें भी हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कोरोना से हुई इन तीन मौतों की पुष्टि की है. वहीं, मंगलवार के डेटा के बाद अब देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 81,42,509 हो गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार को अचानक दोगुनी हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि नए एक्टिव केसों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,48,438 तक पहुंच गया है, जबकि 24 घंटे में 316 मरीजों के ठीक होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 79,91,728 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 10,787 स्वाब सैंपल लिए गए. इससे पूरे राज्य में की गई टेस्टिंग की संख्या 8,65,96,047 हो गई.
मुंबई सर्कल में मिले सबसे ज्यादा केस
महाराष्ट्र में मंगलवार को मिले नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा केस मुंबई सर्कल से आए. यहां कुल 227 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. इसके बाद पुणे में 138 मरीज, कोल्हापुर में 25 मरीज, नासिक में 22 मरीज, नागपुर और अकोला में 17-17 और लातूर में 4 कोरोना मरीज मिले. इनमें कोल्हापुर में 2 संक्रमितों की मौत हुई, जबकि लातूर में एक पॉजिटिव मरीज की मौत हुई.
महाराष्ट्र में फिलहाल 2343 एक्टिव केस
बात अगर सिर्फ मुंबई की करें तो यहां मंगलवार को 135 नए केस सामने आए. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 11,55,662 हो गई, इसमें से 19,747 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों के लिहाज से देखें तो महाराष्ट्र में अब 2,343 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 663 केस मुंबई जिले से हैं, इसके बाद पुणे में 605 और ठाणे जिले में 429 एक्टिव केस हैं.
रिकवरी रेट 98.15 तो मौत की दर 1.82 प्रतिशत
रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है. महाराष्ट्र के कोरोना वायरस आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां पॉजिटिव केस 79,91,728 हैं, मंगलवार को मिले संक्रमितों की संख्या 450 है, अब तक मरने वालों की संख्या 1,48,438, ठीक हुए मरीजों की संख्या 79,91,728 है.
ये भी पढ़ें