Covid Cases: तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, मुंबई में 2000 के पार केस, जानें दिल्ली का हाल
Covid Cases In Delhi: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अपने नए बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई. जिसमें मृतकों की कुल तादाद 26,223 है.
Covid Cases In Delhi And Mumbai: देश के दो बड़े और महत्वपूर्ण शहरों में कोराना (Covid-19) के बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोराना के मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी जारी है. बुधवार को दिल्ली में कोविड के 1300 नए मामले दर्ज किए गए तो वहीं मुंबई में कोविड के 2293 नए मामले सामने आए हैं. जिस वजह से इन दोनों शहरों में कोविड की संक्रमण दर (Covid Positivity Rate) बढ़ गई है.
दिल्ली में आज आये मामलों की वजह से कोविड संक्रमण की दर 7 फीसदी देखी गई है. जिससे लोगों में कोविड की नई लहर को आशंका बढ़ गई है. बुधवार को आए मामलों के अनुसार दिल्ली में आज कोरोना के 1300 नए मामले जुडे़ तो वहीं पिछले 24 घंटे में हुए 19,622 टेस्ट में 1375 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर बढ़कर 7.01 फीसदी हो गई है.
क्या बोला दिल्ली स्वास्थ्य विभाग?
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अपने नए बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई. जिसमें मृतकों की कुल तादाद 26,223 है. सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. इन मरीजों की संख्या बढ़कर 3643 हो चुकी है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 199 पर पहुंच गई है.
क्या कहते हैं मुंबई के आंकड़े?
मुंबई के कोविड आंकड़ो पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में 2293 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गये हैं. इसमें 96% मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं. इसमें 84 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए तो वहीं 11 लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. मुंबई में कोराना के कारण 1 मरीज की मौत हो गई है तो वहीं मुंबई में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 19576 है.
लगातार आठवें दिन आए हजार से ज्यादा मामले
मुंबई (Mumbai0 में मंगलवार को लगातार आठवें दिन एक हजार से ज्यादा मामले आए थे. जिसके बाद संक्रमण दर (Infection Rate) 15.65 फीसदी पहुंच गई थी. मुंबई में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हजार 576 हो गई है. मुंबई में 11 हजार 65 नमूनों की जांच की गई है. कुछ दिनों तक देश में कोविड के मामले नियंत्रण में दिख रहे थे लेकिन अचानक इन केसों में आई बढ़ोतरी के कारण इसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है.
Unemployment Rate: बेरोगारी दर में आई गिरावट, साल 2020-21 में बढ़ा रोजगार, जानें कितनी आई गिरावट?