Corona Cases In India: अचानक क्यों बढ़ रहा कोरोना? बदलते मौसम पर एक्सपर्ट बोले - लोगों ने पहनना बंद किया मास्क और...
Coronavirus: देश भर में हर दिन लगभग 3,000 कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. एक्सपर्ट्स ने बताया कि आखिर क्यों कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.
Coronavirus Update: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. वहीं, बदलते मौसम के साथ एक्सपर्ट्स ने लोगों को वायरल को लेकर भी अलर्ट रहने की सलाह दे दी है. डॉक्टरों का कहना है कि इस समय किसी भी तरह के लक्षण को नजरअंदाज करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. मौजूदा मौसम वायरस के प्रसार के लिए अनुकूल है.
पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. देश भर में हर दिन लगभग 3,000 मामले सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मामले बढ़ने लगे हैं. अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. बीएलके अस्पताल ने खांसी, सर्दी और बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की सूचना दी.
मौसम बदलने से बढ़ा वायरल का खतरा
बीएलके अस्पताल (BLK Hospital) के चेस्ट एंड रेस्पिरेटरी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर और एचओडी डॉ. संदीप नायर ने कहा कि ओपीडी में खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की दैनिक संख्या बढ़ रही है. डॉक्टर ने कहा कि इस समय मौसम किसी भी वायरल या संक्रमण के फैलने के अनुकूल है. इसी कारण संक्रमणों और वायरल के मामलों में तेजी आई है.
इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
उन्होंने कहा कि अगर खांसी, बुखार या जुकाम जैसे लक्षण बने रहते हैं तो उन्हें नजरअंदाज न करें और जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं. यह संक्रमण मुंह और नाक के जरिए हमारे शरीर में जाते हैं और सबसे पहले हमारे लंग्स को प्रभावित करते हैं. उन्होंने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह भी दी.
लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
संदीप नायर ने कहा कि पिछले कई महीनों से लोगों ने मास्क पहनना बंद कर दिया है, जो कि मामले बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भी मौजूदा कोविड स्थिति को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी. मंडाविया ने सोमवार (3 अप्रैल) को कहा कि कोविड सब-वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: