Covid In Kerala: कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच केरल सरकार भी मामलों में बढ़ोतरी की वजह से सतर्क हो गई है. मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार (22 मार्च) को सभी जिलों को अलर्ट किया है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जाॅर्ज ने कहा कि मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य में 172 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बुधवार को 210 नए कोविड केस सामने आए. 


जॉर्ज ने कहा कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,026 है और 111 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और संक्रमण की जांच करने के लिए सहयोग करने को कहा. मंत्री ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना हमेशा अच्छा होता है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामले तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम जिलों से सामने आए हैं. 


14 जिलों को कर दिया है अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि हमने सभी 14 जिलों को अलर्ट कर दिया है और हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम प्रभावित इलाकों में जीनोमिक सीक्वेंसिंग टेस्ट कराएंगे. जॉर्ज ने बताया कि उन्होंने सभी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है. इसके अलावा बताया कि हम डेली स्थिति की निगरानी करेंगे.


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने केरल समेत 6 राज्यों को पहले ही आगाह कर दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार शाम को राजधानी में बैठक बुलाई थी. मंत्री ने बताया कि राज्य के कई अस्पतालों ने मास्क अनिवार्य कर दिया है और स्कूलों ने भी बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राज्य ने महामारी के दौरान महाराष्ट्र के बाद दूसरे सबसे ज्यादा कोविड केस दर्ज किए थे.


Rahul Gandhi Defamation Case: क्या जाएगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता? मोदी सरनेम वाले मामले में नहीं मांगी माफी, दो साल की जेल के बाद बेल