Corona Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के 46 हज़ार से ज्यादा नए केस आए, 48 लोगों ने गंवाई जान, मुंबई का भी जानें हाल
Corona Cases In Maharashtra: राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 74,66,420 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमण के अब तक 2,759 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,225 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Corona Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 46,393 नए मामले सामने आए, जिसमें वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप (Omicron Variant) से संक्रमण के 416 मामले शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी से 48 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 1,42,071 पर पहुंच गई.
राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 74,66,420 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमण के अब तक 2,759 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,225 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 21,86,124 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 3,382 मरीज संस्थागत पृथक-वास में हैं. महाराष्ट्र में अभी कोविड के 2,79,930 मरीज उपचाराधीन हैं.
मुंबई में संक्रमण से आज 10 लोगों की मौत
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अनुसार, मुंबई (Mumbai) में संक्रमण के 3,568 नए मामले सामने आए और महामारी से 10 और मरीजों की मौत हो गई. कोरोना मरीज जो ठीक होकर आज घर गए उनकी संख्या 231 है. मुंबई में 3,568 मरीजों में से 485 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं. मुंबई में 37746 बेड्स में 4293 फिलहाल उपयोग में हैं. फिलहाल 32 इमारतें सील की गई हैं. वहीं, मुंबई में आज सक्रिय नियंत्रण क्षेत्र (Active Containment Zone) एक भी नहीं है. मुंबई में आज 49895 मरीजों की टेस्टिंग की गई. यहां एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 17,497 है.
ये भी पढ़ें-
Omicron Variant Alert: तेजी से फैल रहा है ओमिक्रोन, बचने के लिए करें ये काम
WHO का बड़ा खुलासा- सिर्फ एक कंडीशन और डेल्टा के खिलाफ इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर ओमिक्रोन