Delhi Corna Case: दिल्ली (Delhi) में लगातार चार दिन कोरोना (Corona) के मामलों में गिरावट के बाद आज एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ गए हैं. आज दिल्ली में कोराना (Coronavirus) के 13785 नये मामले सामने आये है जबकि कल 11684 मामले ही सामने आये थे. इसके साथ ही संक्रमण दर में भी आज फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. आज संक्रमण दर 23.86% पर पंहुच गयी है जबकि ये दर कल 22.47 प्रतिशत पर था. इस बीच कल के मुक़ाबले कोरोना टेस्ट में हल्की बढ़ोत्तरी ज़रूर की गयी. कल 57776 टेस्ट किये गये जबकि इससे एक दिन पहले 52002 टेस्ट ही कराये गये थे.
दिल्ली में कोरोना से हुयी मौत के आंकड़ों पर भी नज़र डालें तो पिछले 24 घंटे मे 35 लोगों की मौत हुयी है और इन मौत के साथ पिछले पांच दिनों के आंकड़ों को जोड़े तो ये संख्या 155 हो जाती है. दिल्ली सरकार द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ होम आइसोलेशन में इस वक्त 58,501 मरीज़ हैं.
पिछले 24 घंटे में 16,580 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए है. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन्स की संख्या अब 39,489 हो गयी है. दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों की संख्या पर नज़र डालें तो दिल्ली में इस वक्त 2734 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें 855 मरीज़ आईसीयू बेड पर भर्ती है तो वहीं 908 मरीज़ ऐसे है जो ऑक्सीजन बेड या वेंटिलेटर पर भर्ती है.
अस्पतालों में बेड की स्थिति पर आज स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 2730 बेड भरे हुए है, लगभग 13 हज़ार बेड खाली हैं. पॉजिटिविटी धीरे-धीरे कम हो रही है 30 % से 22.5% तक आ गई है.
दिल्ली में लगी पाबंदियों को हटाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अभी थोड़ा इंतजार करने की आवश्यकता है, उसके बाद देखते हैं क्या करना है. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अभी कॉविड की स्थिति डाउन है लेकिन अभी पूरी तरह से कंफर्म होना बाक़ी है. संक्रमण दर जो एक समय पर 30% तक पंहुच गया थी वो अभी इसकी आधी भी नहीं हुई है. ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा.
रिनेबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए मोदी कैबिनेट का फैसला, 1,500 करोड़ रुपये की दी मंजूरी