नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 48,513 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 768 मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15,31,669 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण से 34,193 मौत हुई है.
वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेज़ी से बढ़ रहे है. एक लाख संक्रमण के केस होने में 110 दिन लगे, लेकिन उसके बाद काफी तेज़ी से मामले बढ़े हैं. भारत में पहला कोरोना संक्रमण का केस 30 जनवरी को सामने आया था और उसके 110 दिन बाद भारत में एक लाख केस हुए.
वहीं, एक लाख से पांच लाख कोरोना संक्रमण के केस होने में सिर्फ 39 दिन लगे. वहीं, अगले 20 दिनों में पांच लाख से दस लाख केस हो गए. और इसके बाद अगले पांच लाख केस सिर्फ 12 दिन में रिपोर्ट हुए हैं.
1- 1 लाख केस 110 दिनों में
2- 1 से 5 लाख केस अगले 39 दिनों में
3- 5 से 10 लाख केस अगले 20 दिनों में
4- 10 से 15 लाख केस अगले 12 दिनों में
19 मई को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख हुई. 21 जून को भारत में 5,08,953 कोरोना संक्रमित मरीज थे, यानी पांच लाख से ज्यादा. वहीं, 17 जुलाई को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दस के पार होकर 10,03,832 हो गया. इसके बाद 29 जुलाई को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 लाख के पार चली गई.
यानी कोरोना संक्रमण एक लाख केस के बाद काफी तेजी से बढ़ा है. पहले केस से पंद्रह लाख केस होने में सिर्फ 181 दिन लगे हैं. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन अच्छी बात ये है कि रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है, वहीं मृत्यु दर घट रही है.
भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 64.51% है, जबकि मृत्यु दर 2.23% है. इस समय भारत में 5,09,447 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं 9,88,029 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली: कोरोना अस्पतालों साथ अटैच किए गए होटल हुए मुक्त, कम होते मामलों के बाद केजरीवाल का फैसला
Coronavirus: मॉडर्ना वैक्सीन ने 16 बंदरों को वायरस से बचाया, अब 30 हजार इंसानों को इंतजार