Coronavirus In India: भारत (India) मे पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. भारत ने पिछले 8 दिनों में कोरोना (CoronaVirus) के मामलों में 6.3 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं केस पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. जहां 29 दिसंबर को ये 0.79% थी वो 5 जनवरी तक 5.03% की पहुंच गई है. 28 दिसंबर के बाद से मामलों बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक भारत मे 28 दिसंबर के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) मामलों और केस पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी हुई है.


हर दिन कितने केस बढ़े


- 28 दिसंबर को 6538 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट हुए और केस पॉजिटिविटी रेट 0.61% थी.


- 29 दिसंबर को जहां 9195 संक्रमण के मामले सामने आए केस पॉजिटिविटी रेट 0.79% थी.


- 30 दिसंबर को 13,154 केस रिपोर्ट हुए और पॉजिटिविटी रेट थी 1.10%


- 31 दिसंबर को एक दिन 16,764 नए मामले रिपोर्ट हुए औए केस पॉजिटिविटी रेट 1.34% थी.


- 1 जनवरी को 22,775 नए मामले सामने आए और केस पॉजिटिविटी रेट 2.05% थी.


- 2 जनवरी को 27,553 नए मामले सामने आए और केस पॉजिटिविटी रेट 2.48% थी.


- 3 जनवरी को 33,750 नए मामले सामने आए औए केस पॉजिटिविटी रेट थी 3.84%.


- 4 जनवरी को 37,379 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और केस पॉजिटिविटी रेट 3.24% थी.


- 5 जनवरी को 58,097 नए मामले सामने आए और केस पॉजिटिविटी रेट 5.03% हो गई.


पॉजिटिविटी रेट में लगातार बढ़ोतरी


- देश के 156 जिलों में केस पॉजिटिविटी रेट 2.5% से ज्यादा है. जबकि 22 दिसंबर तक सिर्फ 39 जिलों में ऐसा था.


- वहीं 28 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है, जबकि 43 जिले ऐसे है जहां 5 से 10% केस पॉजिटिविटी रेट है.


- देश मे 214004 एक्टिव केस है, केस पॉजिटिविटी 2.6% है.


- 6 राज्यों में 10 हज़ार से ज्यादा एक्टिव केस है, ये रही है महाराष्ट्र, पश्चिमबंगाल, केरल, दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु.


- 2 राज्यों में 5 से 10 हज़ार एक्टिव केस है जबकि 28 राज्यों में पांच हज़ार से कम एक्टिव केस है.


भारत मे अब तक 3 करोड़ 50 लाख 18 हज़ार 358 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. जबकि 4,82,551 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. भारत मे संक्रमण से ठीक होने की दर 98.01% है जबकि मृत्यु दर 1.38% है.


Srinagar में भारी Snowfall के कारण कई उड़ानें रद्द, सड़क मार्ग को लेकर अधिकारियों ने दिए ये निर्देश


UP Election 2022: चुनाव यात्रा में जानें सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर का मूड