Mumbai Corona News: मुंबई में पिछले कुछ दिनों से 200 से अधिक कोरोना (Coronavirus) के मामले दर्ज हो रहे हैं. आज कोरोना के 352 नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं 15 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कल लोगों से अपील भी की है कि वह मास्क पहनना शुरू कर दें. हालांकि मास्क आज भी अनिवार्य नहीं है. वहीं दूसरी तरफ टीकाकरण की रफ्तार भी मुंबई (Mumbai) में धीमी होती जा रही है जहां 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण केवल 60% के करीब ही हुआ है. वहीं दूसरा डोज 50% के करीब लगा है. 


अंधेरी स्तिथ सेवन हिल्स अस्पताल में तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा मरीज दर्ज हुए थे और पिछले कुछ दिनों से यहां मरीजों की संख्या फिर बढ़ती नजर आ रही है. एडिशनल डीन डॉक्टर स्मिता चौहान ने एबीपी न्यूज को बताया के पिछले एक हफ्ते से मामले बढ़ रहे हैं. कल 8 मरीजों को भर्ती कराया गया है हालांकि एक भी मरीज ICU में या ऑक्सीजन पर नहीं हैं. अस्पताल में 1850 बैड की सुविधा तैयार है, अगर मामले और बढ़ जाते हैं तो अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. 


टीकाकरण की प्रक्रिया में सबसे पीछे महाराष्ट्र 


वहीं महाराष्ट्र टीकाकरण की प्रक्रिया में सबसे पीछे चल रहा है. इसके पीछे का कारण मुंबई में हो रहे टीकाकरण को माना जा रहा हैं. मुंबई में 15 से 17 आयु वर्ग के टीकाकरण की प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है. पहला डोज लेने वालों की संख्या करीब 60% है, वहीं दूसरा डोज लेने वालों संख्या केवल 50% के करीब है. 


बच्चे भी कर रहे वैक्सीन लगवाने की अपील


सेवन हिल्स असपताल में टीकाकरण के लिए आई 16 साल की किमाया पतंगे ने बताया कि वह आज दूसरा डोज लेने आई थी. किमाया का कहना है कि टीकाकरण हम सब के लिए काफी जरूरी है. जो लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं वह गलत कर रहे हैं. वहीं 14 साल का संजीव प्रसाद नामक बच्चा अकेले अपना दूसरा डोज लेने अस्पताल में पहुंचा था.  


आने वाले कुछ दिनों में बढ़ सकते हैं मामले 


वहीं महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स (Covid Task Force) के सदस्य राहुल पंडित ने एबीपी न्यूज को बताया के आने वाले कुछ दिनों में मामले बढ़ सकते हैं. हालांकि मरीजों में ज्यादा लक्षण नहीं देखे गए हैं. अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि क्या ये मामले नए वेरिएंट की वजह से बढ़ रहे हैं. बता दें कि, मुंबई महानगर पालिका ने 10 में से 3 कोविड सेंटर (Mumbai Covid Centre) बंद कर दिए हैं. फिलहाल केवल 2 सेंटर चल रहे हैं और 5 नॉन ऑपरेशनल हैं. जरूरत पढ़ने पर कोविड केंद्रों को शुरू किया जायेगा. वहीं टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए मुंबई की प्रसिद्ध जगहों पर टीकाकरण (Mumbai Corona Vaccination) के कैंप लगाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- 


Cruise Drugs Case: आर्यन खान मामले में NCB अधिकारी समीर वानखेड़े की जांच में थी 'गंभीर अनियमितता' एजेंसी ने खुद किया खुलासा 


Bengali Actress Suicide: दो हफ्ते में तीन बंगाली अभिनेत्रियों ने एक ही तरह से की आत्महत्या, क्या तीनों की मौत के बीच है कोई लिंक?