Covid-19: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) और नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के मामले में उछाल आया है. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार (Central Government) ने देश के आठ राज्यों को चिट्ठी लिख कोरोना और ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. जिन राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उनमें हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और महाराष्ट्र है. 


इन 8 राज्यों के कोरोना के मामले में आया उछाल, दर्ज हो रहे डबल केस 


हरियाणा (गुरुग्राम)
जहां 15 से 21 दिसंबर के बीच कोरोना के 194 मामले थे, वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच 738 मामले हो गए.


दिल्ली
16 से 22 दिसंबर के बीच जहां 597 केस थे, वहीं 23 से 29 दिसंबर में 1789 मामले हो गए.


गुजरात



  • अहमदाबाद
    15 से 21 दिसंबर के बीच 207 मामले थे, वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच मामले बढ़कर 635 हो गए.

  • राजकोट
    15 से 21 दिसंबर के बीच 83 मामले सामने आए, वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच 175 केस हो गए.

  • सूरत
    15 से 21 दिसंबर के बीच 97 केस थे, वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच 247 केस हो गए. 


झारखंड



  • रांची
    15 से 21 दिसंबर के बीच 76 केस थे, वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच 249 केस हो गए. 


तमिलनाडु



  • चेन्नई
    15 से 21 दिसंबर के बीच 1,039 केस थे, वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच मामले बढ़कर 1,720 हो गए. 


पश्चिम बंगाल



  • कोलकाता
    15 से 21 दिसंबर के बीच मामले 1,494 थे, वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच मामले बढ़कर 2,636 हो गए.


कर्नाटक



  • बेंगलुरु 


15 से 21 दिसंबर के बीच कोरोना के 1,445 मामले थे, वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच 1,902 केस हो गए. 


महाराष्ट्र



  • ठाणे
    15 से 21 दिसंबर के बीच 913 मरीज थे, वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच मामले बढ़कर 2,033 हो गए.

  • पुणे
    15 से 21 दिसंबर के बीच 1,554 मामले थे, जो 22-28 दिसंबर के बीच बढ़कर 2076 हो गए.

  • मुंबई
    15 से 21 दिसंबर तक कोरोना वायरस के मामले 2,044 थे, जो 22 से 28 दिसंबर के बीच बढ़कर 6,787 हो गए.

  • मुंबई सबर्बन
    15 से 21 दिसंबर के बीच मामले 521 दर्ज हुए, वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच बढ़कर 1,670 हो गए.

  • नागपुर
    15 से 21 दिसंबर के बीच 58 मामले दर्ज हुए, जो 22 से 28 दिसंबर तक बढ़कर 178 हो गए. 


ये भी पढ़ें- 


UP Elections: यूपी में कब होंगे चुनाव, कैसी हैं तैयारियां? जानें चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें


Maharashtra: 'मेरे माइंडगेम के सामने शिवसेना जाल में फंस गई', NCP सुप्रीमो शरद पवार का दावा