Covid-19: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. खासकर कि महानगरों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली (Delhi) में जहां संक्रमण दर 10 फीसदी के पार हो गई है तो वहीं मुंबई (Mumbai) में रोजाना नए मिलने वाले मामलों की संख्या 1300 के पार पहुंच गई है. सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बड़ी उछाल देखने को मिली. दिल्ली (Delhi corona Update) में आज कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 10.09 फीसदी हो चुकी है.


इससे पहले 26 जनवरी को संक्रमण दर 10.59 फीसदी थी. बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में 1060 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5375 है जबकि कंटेन्मेंट जोन्स का आंकड़ा 265 हो चुका है. दिल्ली में सोमवार को 10,506 टेस्ट हुए हैं. 


मुंबई में मिले 1310 नए मरीज, दो की मौत


मुंबई की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी में सोमवार को कोरोना के 1310 नए मरीज (Mumbai Corona Update) मिले हैं. हालांकि संक्रमित पाए गए कुल मरीजों में 93 प्रतिशत (1,213) मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. कुल 97 कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मुंबई शहर में इस वक्त कुल 24,825 बेड उपलब्ध है.  मुंबई में आज कोरोना से संक्रमित 2 मरीजों की मृत्यु भी हुई है. बीएमसी की तरफ से आज कुल 9,949 लोगों की कोरोना जांच की गई. मुंबई में इस समय कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 97 प्रतिशत है. 


देश में क्यों बढ़े रहे नए केस?


वहीं देश भर (Corona In India) में पिछले 24 घंटे में कुल 12,781 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. नए आंकड़ों के बाद एक्टिव मामलों की कुल संख्या 76,700 तक पहुंच चुकी है, जोकि बड़ी चिंता की बात है. देश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 (Covid-19) के मामलों को लेकर दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के वाइस अध्यक्ष डॉ. एसपी ब्योत्रा ने कहा कि फेस मास्क (Face Mask) न पहनने, कोविड से बचने के नियमों का पालन न करने के कारण देश में केस बढ़ रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि अधिकांश लोगों को टीका (Vaccine) लगाया जा चुका है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ रही. 


ये भी पढ़ें- 


Agnipath Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के बीच तीनों सेना प्रमुखों के साथ कल बैठक करेंगे पीएम मोदी 


PM Modi Karnataka Visit: मैसूर में प्रधानमंत्री ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन, बोले- कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है डबल इंजन की सरकार