Corona Update: मुंबई-दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 3 हजार के पार मरीज मिले
Corona Virus In India: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है और महानगरों में हालात और भी बिगड़ रहे हैं.हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मुंबई और दिल्ली में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है.
Corona Pandemic: देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार कम ज्यादा हो रहे हैं. आज जो आंकड़े सामने आए हैं उनको देखने के बाद आपको अंदाजा हो जाएगा कि देश के दो प्रमुख महानगरों (Metro Cities) में कोरोना की क्या स्थिति है. महानगरों में कोरोना की स्थिति अच्छी नहीं है. यहां मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. मुंबई (Mumbai) में जहां आज कोरोना के कुल 1,781 मरीज संक्रमित पाए गए हैं और एक मरीज की मौत भी हुई है तो वहीं दिल्ली (Delhi) में 1383 मामले सामने आए हैं जबकि यहां भी एक मरीज की मौत हो गई है.
मुंबई में संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुंबई में इस समय कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 97 फीसदी है. तो हीं 20 जून की अगर बात करें तो दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 10.09 फीसदी थी
मुंबई में मिले 1781 मामले, एक मरीज की मौत
मुंबई में आज 1,781 मामले संक्रमित पाए गए. इन कुल मरीजों में 95 प्रतिशत यानी 1,695 मरीज़ो में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए है. कुल 87 कोरोना संक्रमित मरीज़ो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मुंबई शहर में इस वक्त कुल 24,751 बेड उपलब्ध हैं. 24,751 में से इस समय कुल 626 बेड इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा है. मुंबई में आज कोरोना से संक्रमित कुल 1 मरीज की मृत्यु हुई है. बीएमसी की तरफ से आज कुल 10, 546 लोगों की कोरोना जांच की गई है. मुंबई में इस समय कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 97 प्रतिशत है.
दिल्ली में 1383 नए मामले. एक मरीज की मौत
दिल्ली (Delhi) में 21 जून को कोरोना (Corona) के 1383 नए मामले आए. कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई और कोरोना संक्रमण दर पहले से घटकर 7.22% हो गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 19,165 कोरोना टेस्ट किए गए और 1162 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 5595 एक्टिव मरीज (Active Patient) हैं और कंटोनमेंट जोन (Cantonment Zone) की संख्या 272 हो गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1300 से ज्यादा नए केस, पॉजिटिविटी रेट 7.22 फीसदी