भारत में कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटो में 17,407 नए मामले सामने आए है और 89 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 11लाख 56हज़ार 923 हो गई है.


इसमें से 1,08,26,075 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जबकि एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाजे चल रहा है उनकी संख्या 1,73,413 हो गई है. हर दिन एक्टिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक लगातार कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए कोरोना के मामले 9,855 दर्ज किए गए हैं. 18 अक्टूबर के बाद से महाराष्ट्र में दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या है जब 10,259 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद केरल में 2,765 जबकि पंजाब में 772 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 86 फीसदी मामले 6 राज्यों में रिपोर्ट हुए है. ये राज्य है महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात. महाराष्ट्र में 9,855 , केरल में 2,765, पंजाब में 772, कर्नाटक में 528, तमिलनाडु में 489 और गुजरात मे 475 नए मामले सामने आए है.


इसी तरह पिछले 24 घंटो में 89 मौतें हुई है कोरोना संक्रमण से जिसमे से 88.76% मौत 6 राज्यों में हुई है. ये राज्य है महाराष्ट्र , केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और दिल्ली. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 42 मौतें हुई है.  इसके बाद केरल में 15, पंजाब में 12, छत्तीसगढ़ में 4, कर्नाटक में 3 और दिल्ली में 3 मौत कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.


राहत की बात है की पिछले 24 घंटों में 23 राज्यों में से किसी में कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है. ये राज्य हैं मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर , ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पुदुचेरी, असम, लक्षद्वीप, नागालैंड, सिक्किम, लद्दाख , त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, दमन डीयू और दादरा नागर हवेली  और अरुणाचल प्रदेश.


यह भी पढ़ें.


'तांडव' विवाद: OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री की मौजूदगी पर SC चिंतिंत, सरकार से नए नियम पेश करने को कहा


राकेश टिकैत बोले- लंबा चलेगा किसान आंदोलन, पार्लियामेंट में जाकर बेचेंगे फसल