चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में भी कोरोना ने अपना रौद्र रूप एक बार फिर से दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को यहां पर कोरोना संक्रमण के 6 हजार 769 नए मामले आए जबकि 22 ने दम तोड़ दिया. एक दिन पहले बुधवार को पश्चिम बंगाल में 5,892 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. इससे पहले मंगलवार को राज्य में 4817 और सोमवार को 4511 कोरोना के नए केस की पुष्टि हुई थी.
ममता ने कहा- तीन चरणों के साथ साथ हो चुनाव
इधर, राज्य में कोरोना के हालात बेकाबू होते देख राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए तीन चरणों के चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए. चुनाव आयोग से एक साथ चुनाव कराने के लिए अपील करती हूं. हिंसा की घटना पर ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी पर यह आरोप लगाना गलत है. आज के समय में किसके हाथ में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है?
कोरोना केस पर ममता ने जताई चिंता
पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी गहमागहमी के बीच आज मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने ABP News से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, यह चिंता का विषय है. कई उम्मीदवार भी संक्रमित हुए हैं. गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से बाहर के लोग पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं, यह भी एक बड़ी वजह है कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.
चार चरणों की हो चुकी हो वोटिंग
पश्चिम बंगाल में चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैलो को और चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोट डाले गए थे.
अब पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. वोटों की गिनती दो मई को होगी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में आज आए 61 हजार 695 कोरोना के केस, 349 मरीजों की मौत