Corona Cases In India: देश में कोरोना (Corona) के मामले अब बढ़ने लगे हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत में 84 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 4,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कोरोना (Corona Virus) से अब तक संक्रमित (Infected) हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,68,585 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 4041 नए मामले सामने आए हैं और 2363 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव केस (Active Case) की बात करें तो 21,177 लोग अभी भी संक्रमित हैं, जिनका इलाज जारी है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4,041 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,651 पर पहुंच गई. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,177 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है.


पिछले दिनों में केस बढ़ना शुरू हुआ



  • 31 मई को 2,338 नए केस रिपोर्ट हुए, एक्टिव 17,883 थे और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.64% था.

  • 1 जून बुधवार को 2,745 नए मामले रिपोर्ट हुए, 18,386 एक्टिव केस थे और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60% थी.

  •  2 जून गुरुवार को 3,712 नए मामले सामने आए थे, 19,509 एक्टिव केस और 0.84% पॉजिटिविटी रेट था.

  • जबकि आज 3 जून को 4,041 नए मामले सामने आए है, एक्टिव केस 21,177 है और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.95% है.  


गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों (Effected) की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण (Infection) के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे.


ये भी पढ़ें: Lucknow Corona Update: लखनऊ में 3 महीने के बाद कोरोना मामले 30 के पार, जानें राज्य में कितने हैं एक्टिव केस?


ये भी पढ़ें: Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में अनिवार्य हो सकता है फेस मास्क, डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिए संकेत