Coronavirus Update: सावधान! एक बार फिर सताने लगा कोरोना, दो हफ्ते में 2.5 गुना बढ़े कोविड प्रभावित जिले
Coronavirus: देश में एक बार फिर से कोरोना का असर दिखने लगा है. राजधानी दिल्ली के चार जिलों में सबसे ज्यादा टेस्टिंग पॉजिटिव रेट (TPR) दर्ज किया गया.
Rise In Corona Cases: देशभर में कोरोना वायरस का प्रभावन एक बार फिर बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि 10 प्रतिशत या उससे ज्यादा वीकली टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) वाले जिलों की संख्या 14 से बढ़कर अब 32 हो गई है. इसका मतलब है कि महज दो हफ्तों में कोविड प्रभावित जिले 2.5 गुना बढ़े हैं.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 63 जिलों में 19 से 25 मार्च में टीपीआर 5 से 10 फीसदी था, दो सप्ताह पहले से सिर्फ 8 राज्यों के 15 जिलों में था. देशभर में एक बार फिर से टेस्टिंग पॉजिटिव रेट बढ़ रहा है, जोकि आने वाले समय के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पिछले दो महीनों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए देशभर के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ एक वर्चुअल बैठक की.
दिल्ली समेत इन जगहों पर बढ़ा TPR
राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के चार जिलों में सबसे ज्यादा टेस्टिंग पॉजिटिव रेट (TPR) दर्ज किया गया. इसमें साउथ दिल्ली 13.8 प्रतिशत, ईस्ट दिल्ली 13.1 प्रतिशत, नॉर्थ-ईस्ट जिले 12.3 प्रतिशत और सेंट्रल दिल्ली 10.4 प्रतिशत के साथ शामिल है. इसके अलावा केरल के वायनाड में 14.8 प्रतिशत और कोट्टायम 10.5 प्रतिशत, गुजरात में अहमदाबाद में 10.7 प्रतिशत और महाराष्ट्र के सांगली में 14.6 और पुणे में प्रतिशत टेस्टिंग पॉजिटिव रेट दर्ज किया गया है.
क्या बोला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
डॉक्टरों ने कहा कि पिछले साल जनवरी और मार्च के बीच भारत में महामारी की तीसरी लहर के दौरान कोविड मरीजों में समान लक्षण दिखाई दे रहे थे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोविड टास्क फोर्स के सह अध्यक्ष डॉ. राजीव जयदेवन ने कहा कि कोविड मामलों में उछाल के बावजूद देशभर के अस्पतालों में अभी तक कोविड मरीजों की भीड़ नहीं लग रही है. इसके बावजूद भी हमें इस डेटा का और अधिक बारीकी से पालन करने की जरूरत है.
दिल्ली अस्पताल में दो कोविड मरीज भर्ती
दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में दो कोविड-19 मरीज भर्ती हैं. केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को जीनोमिक निगरानी बढ़ाने के लिए कई रिमाइंडर भेजे हैं ताकि नए वैरिएंट, या कोविड क्लस्टर के उभरने का जल्द पता लगाया जा सके. अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक और निजी दोनों अस्पतालों में आपातकालीन तैयारियों का आकलन करने के लिए 10 और 11 अप्रैल को देश भर में एक मॉक ड्रिल आयोजित करने की भी योजना है.
हरियाणा में क्या है कोरोना की स्थिति
हरियाणा में भी एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 68 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 31 लोगों ने कोरोना को मात दी. गुड़गांव में सबसे ज्यादा 46 मामले और फरीदाबाद से 10 मामले सामने आए हैं. यमुनानगर में चार मामले और उसके बाद पानीपत जिले से तीन मामले सामने आए. जबकि करनाल, जींद, रेवाड़ी, झज्जर और पलवल जिलों से एक-एक नया मामला सामने आया है. इसके साथ राज्य में कुल कोविड मामलों की संख्या 10 लाख 57 हजार 208 हो गई है. 257 सक्रिय मामले हैं.
ये भी पढ़ें: