Corona Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में 975 नए कोरोना केस, 4 लोगों ने तोड़ा दम
इस संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत हुई है. नए मरने वालों के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 5,21,747 हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में 11,366 एक्टिव मामले हैं.
![Corona Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में 975 नए कोरोना केस, 4 लोगों ने तोड़ा दम Corona Cases Today: 975 new corona cases in the country in the last 24 hours, 4 people died Corona Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में 975 नए कोरोना केस, 4 लोगों ने तोड़ा दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/2ea02a33db3fe3c2b1bbf470bdd052fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Cases Update: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के एक हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 975 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं. नए आंकड़ों के साथ ही देश में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,40,947 हो गई है.
वहीं इस संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत हुई है. नए मरने वालों के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 5,21,747 हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में 11,366 एक्टिव मामले हैं और कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत हैं. वहीं इस बीमारी से रिकवर करने वाले का दर 98.76 प्रतिशत है और शुक्रवार को 796 लोग ठीक भी हुए.
India reports 975 fresh #COVID19 cases, 796 recoveries and 4 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) April 16, 2022
Active cases 11,366 pic.twitter.com/VGGWe7R8KG
राजधानी में बढ़ने लगे कोरोना के मामले
वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. दिल्ली में शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना के 366 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.95% तक पहुंच गया है. नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद के स्कूलों में बच्चे कोरोना की चपेट में आने लगे हैं.
इस बीच दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है और सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. इसके साथ, दिल्ली का कोविड -19 टैली बढ़कर 18,67,572 हो गया है. मरने वालों की संख्या 26,158 है.
ये भी पढ़ें:
Punjab: पंजाब में फ्री बिजली को लेकर 'आप' सरकार आज कर सकती है बड़ा एलान, जानें- कितना पैसा होगा खर्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)