Corona Cases Today: देश में कोरोना मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. रोजानातौर पर आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है जो लोगों में चिंता बढ़ा रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,303 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16 हजार 980 हो गई है. 


दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर (0.66%) हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में  2563 नए मरीज ठीक भी हुए हैं. कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 25 लाख 28 हजार 126 हो गई है. इसके अलावा, महामारी की चपेट में आकर 5 लाख 23 हजार 693 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 39 लोग अपनी जान कोरोना के चलते गवां चुके हैं. 


दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामले


राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोविड के नए मामलों की संख्या बढ़ रही पिछले 24 घंटों में बुधवार को कोविड के 1,367 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस समय दिल्ली में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 4800 से भी उपर जा चुकी है. इससे पहले 6 फरवरी को दिल्ली में 1,410 नए मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली में लगातार छठे दिन कोविड संक्रमण के 1,000 से उपर के मामले दर्ज हुए हैं.


इस साल पार हुआ 4 करोड़ का आंकड़ा


संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


यह भी पढ़ें.


Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला का केंद्र पर बड़ा आरोप - इफ्तार के वक्त काटी जा रही है बिजली, लाउडस्पीकर विवाद का भी किया जिक्र


Prashant Kishor: कांग्रेस के क्यों नहीं हुए प्रशांत किशोर, जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानी