Corona Cases Today: देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 3688 नए केस, 50 की मौत
Corona Cases Today: देश में पिछले 24 घंटे में देश में 3 हजार 688 नए मामले कोरोना के दर्ज हुए हैं जो कल के मुकाबले ज्यादा हैं.

Corona Cases Today: देश में कोरोना एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ते दिख रहा है. तेजी से बढ़ते मामले प्रशासन और लोगों की चिंता को बढ़ा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 3 हजार 688 नए मामले दर्ज हुए हैं जो कल के मुकाबले ज्यादा है. वहीं, इस दौरान 50 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है. इन नए मामलों के बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18 हजार 684 हो गई है.
वहीं, देश में कुल आंकड़े की बात करें तो ये संख्या 4 करोड़ 30 लाख 75 हजार 862 तक जा पहुंची है. इसके साथ ही देश भर में मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 23 हजार 803 हो गया है. 29 अप्रैल के कोरोना बुलेटिन के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1607 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, 4 फरवरी के बाद से आंकड़ा सबसे ज्यादा दर्ज हुआ है. इस दौरान 2 मरीजों ने दम तोड़ा है. वहीं, अब दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5609 हो गई है.
COVID19 | 3,688 new cases in India today; Active caseload rises to 18,684 pic.twitter.com/9NB1foJONC
— ANI (@ANI) April 30, 2022
इस साल पार हुआ 4 करोड़ का आंकड़ा
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
यह भी पढ़ें.
Maharashtra: महानगर गैस ने CNG के दाम चार रुपये बढ़ाए, रसोई गैस की कीमतों में नहीं की वृद्धि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

