Corona Cases Updates In India: देश में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार एक बार फिर तेज होने लगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,815 नए मामले सामने आए और 20,018 लोग ठीक हुए. देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 1,19,264 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.36% है.
आज के आंकड़े को कल के केसेज से तुलना करें को 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले 1 हजार कम आए हैं. कल यानी 12 अगस्त को देश में कोविड के 16,561 नए मामले आए थे. जबकि 11 अगस्त को 16,299 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं 9 अगस्त को 12,751, आठ अगस्त को 16167, सात अगस्त 18,738 नए मामले, 6 अगस्त 19,406 नए मामले, 4 अगस्त को 19,893 नए मामले और 3 अगस्त को 17,135 नए मामले दर्ज किए गए थे.
दिल्ली में क्या है स्थिति
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी हर बीतते दिन के साथ कोरोना केसेज बढ़ते जा रहे हैं. 12 अगस्त को दर्ज किए रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है. यह लगातार 10वां दिन है जब राजधानी में पॉजिटिव आने वालों की संख्या 2 हजार पार है.
वहीं रोज बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर मास्क (Mask) नहीं पहनने पर जुर्माना लगने का नियम लौट आया है. सरकार ने फैसला लिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
मुंबई में कोरोना केसेज
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 800 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. पहले 10 अगस्त को, मुंबई में 852 के केस दर्ज किए गए, जो 1 जुलाई के बाद से सबसे ज्यादा नए केस थे. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक बुलेटिन जारी कर कहा है कि मुंबई में कोविड-19 की कुल संख्या बढ़कर अब 11 लाख 30 हजार 839 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पर है. यहां गुरुवार को कोरोना के 1029 नए मामले दर्ज किए गए. इन नये केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5851 हो गई है. यहां राज्य में गुरुवार को 63137 सैम्पल की जांच की गई थी जिसमें कोरोना संक्रमण के 1029 नये मामले आए. पिछले 24 घंटे में 954 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.
ये भी पढ़ें: